मैं पानी सा बहता हूँ, तू ऊफान सी उठती है |
-
Finding a Songmate is more difficult than finding a Soulmate and it sucks when you can't find someone with whom you can share the songs that you absolutely love and they reciprocate the same love. I don't know if it's even a thing but yeah Songmates are important. If you have one, never lose them. Friends who vibe together, stay forever.
-
खत जो तुमने कभी खोला नही
उसमें क्या लिखा है कभी मुझसे बोला नही
इतनी शिद्दत से हम किसी के लिए कुछ लिखा करते नही
तुममे ज़रूर होगी कुछ बात इसी लिए तम्हारा ज़िक्र आने पे हम रुका करते नही
उस अकेली रात में ये खत तुम्हारे लिए लिखा था
इसके अंदर अपनी भावनाओं को संजो कर अपने दिल का बयान लिखा था
तुम्हे कैसे बताऊं की इस खत को लिखते हुए मैं कितना रोया था
इसको पूरा करने के वास्ते मैं कितनी रात ना सोया था
पूरा करते ही एक राहत की सांस मैंने ली थी
एक घडी इस खत को पढ़ते हुए तुम्हारी तस्वीर अपने दिमाग में बना भी ली थी
सोचा था की इस खत को पढ़कर तुम को मेरे बारे में ऐहसास होगा
एक बार तो ज़रूर तुमको भी मुझसे प्यार होगा
एक बार तो तुमको भी ये खत पढ़कर रोना ज़रूर आएगा
एक बार तो तुमको भी अपनी खूबसूरती का गुरुर छाएगा
एक बार अगर तुम खत पढ़ती तो पक्का मुस्कुरा जाती
याद रखने का तो नही कह सकता पर मुझे कभी भूल नही पाती
खैर जो भी हुआ मुझे इसका बिल्कुल गम नही
खत तुमने खोला नही बस ये गम मुझे कम नही।-
संभलकर रखना इन इश्क़ की गलियों में कदम,
मैंने यहाँ लोगों को खोते देखा है
कुछ को बर्बाद होते
और कुछ को रोते देखा है
कुछ को मिली उनकी मंजिलें भी
कुछ को मिले नए घर
कुछ है अभी तक तलाश में
कुछ भटक रहे है अभी भी दरबदर।-
मेरे इश्क़ को कुछ यूं उसने अंजाम दिया
बर्बाद मैं हुआ और ऐलान उसने किया।-
हुआ जो भी मेरे साथ मुझे उसका गम नहीं,
बस तुम नही थी मेरे साथ ये गम मुझे कम नहीं।-
Strange, but I think I am more of myself when I am sad.
Sadness forces me to rethink what I am from inside, what I am as a person and it's the sadness which seems to be my comfort zone.-