In the world of swipe left and swipe right,
Be someone’s
“Haatha likhta khhat”✨💫-
Please ask me before sharing my posts!!
Insta:- _vanipatel_
Fb:- Vani Pate... read more
इस रिश्ते की डूबतीं नाँव को
तिनके का सहारा तुम भी दे दो ना..
सुख-दुःख भरे इस सफ़र में
साथ तुम भी निभाओ ना..
रह लो रूठे भले दिन-भर,
लेकिन ढलते शाम के साथ
घर लौट आओ ना..
इस कश्मकश से निकलने का
कोई तरीक़ा तुम भी सुझाओ ना।
कब तक अकेली
इस कश्ती को चलाऊँ,
थोड़ी कोशिश तुम भी कर लो ना..
इस रिश्ते की डूबतीं नाँव को
तिनके का सहारा तुम भी दे दो ना।-
किसी ने पूछा “अब तो नफ़रत हो गई होंगी उनसे!”
हमने भी जवाब में कहा
“खूबसूरत लोग और चीज़ के दूर चले जाने से
उनसे प्यार दोगुना हो जाता हैं!!”-
सवाल तो खूब पूछे गए हमसे
जवाब कहा था हमारे पास!
तुम्हें शर्मिंदा कैसे देखते
इसलिए थोड़े बदनाम हम भी हो गए!!-
दर्द में मुस्कुराना सीख लिया है,
बिखर कर फिरसे जुड़ना सीख लिया है,
तुम्हें अल्विदा कहना सीख लिया है,
फिर कभी मुलाक़ात होंगी हमारी,
तब हाल तुम्हारा फिर पूछ लेंगे,
फ़िल्हाल तो हमने फिरसे
जीना सीख लिया है!-
इन अश्को को तुम ख़ुशी समझ बैठें
मेरे दर्द को अपनी दवा समझ बैठें
बेवक़ूफ़ तो हम ही थे
जो
हमारे इस रिश्ते को पवित्र समझ बैठें…-
क्या खूब आविष्कार किया है भगवान ने इंसान का
दिल की बातें आँखो से बयाँ होतीं है
लेकिन
क़ीमत ज़ुबान की होती है।-
की तुम्हारी इतनी ग़लतियों के बावजूद
साथ है हम तुम्हारे
और
यें तुम्हारी बदक़िस्मती
की तुम अभी भी
सुधरे नहीं।-
जब मैं बातें करती हूँ
तब तुम भी कुछ बोलो ना
कोई मन की बात कह दो ना..
कहा था तुमने
अच्छे बुरे वक़्त में साथ रहेंगे
तो अपने बुरे हालात का
ज़िक्र कर दो ना
क्यूँ रहते हो चुप
कोई मन की बात कह दो ना..
यूँ तो बहुत कहते थे
बहुत करीबी हूँ मैं
थोड़ा अपना दुःख बाँट दो ना
कोई मन की बात कह दो ना..
क्यूँ समझते हो अकेला खुद को
साथ निभाने के लिए हूँ मैं यहाँ
कितना छिपाओगे मुझसे
आँखें बायाँ कर रही हैं कबसे
खटक रही हैं कोई बात तबसे
सहीं कह रही हूँ ना
कोई मन की बात कह दो ना..
जीं भर आएँ तो रो लो ना
ग़ुस्सा आ रहा है तो निकाल दो ना
ना रहो यूँ गुमसुम
बोल दो ना
कोई मन की बात कह दो ना..
रोने के लिए कंधा देंगे ना
दर्द कम करने में सहारा देंगे ना
ख़ुशी में तो खूब साथ रहे
दर्द में साथ रहने दो ना
तुम्हारी खोई हुईं मुस्कान
मिलकर ढूँढेंगे ना
बोलो
साथ दोगे ना
कोई मन की बात कह दो ना..-