Vani Dhamani   (वाणी धामाणी)
21 Followers · 50 Following

Writer...Poetess...Co-author
Joined 20 August 2020


Writer...Poetess...Co-author
Joined 20 August 2020
8 NOV 2024 AT 21:20

ना तुझसे कोई गिला है
ना कोई है शिकवा
है तो बस तेरा इंतजार
क्या मिलेगा मुझे फिर से तेरा प्यार

-


23 JUL 2024 AT 18:00

When Mum said " We will be going to your favourite water park today."
Me: 👇🏻

-


23 JUL 2024 AT 17:29

हर याद में तुम हो
मेरा हर अल्फाज तुम हो
हर बात में तुम हो
मेरा हर जज़्बात तुम हो

-


24 SEP 2023 AT 10:02

मां का अक्स होती हैं ये बेटीयां
फुलों की खुशबू सी ये बेटीयां
महकती और महकाती है ये बेटीयां
मां की परछाई सी ये बेटीयां

-


14 MAY 2023 AT 14:25

मां

क्यूंकि वो तो एक जादूगर है ना...
हमारी आंखे ही नहीं, हमारा दिल,
हमारा मन भी पड़ना जानती है
थकती कहा है वो
हमारे लिए सब कुछ करके मानती है
बच्चों की खुशी में ही तो उसकी जीत होती है
और दुःख में छुपी होती है उसकी हार
खुशनसीब होते है वो
जिन्हें मिलता है मां का प्यार

-


22 NOV 2022 AT 12:48

फिर याद आए वो
दिन पुराने
वो बचपन वो तराने

-


23 OCT 2022 AT 7:49

तन को नहीं अपने मन को भी
सौन्दर्यवान बनाएं
सूरत से नहीं गर सीरत से करो प्यार
तो यह जीवन भी खिलखिलाएं
आप सभी को रूप चतुर्दशी की
ढेरो शुभकामनाएं
🙏🙏

-


10 OCT 2022 AT 10:15

चल पड़े तो चल पड़े
नही रुकेंगे अब मेरे कदम
है ये तो ऐसे अड़े
मंजिल को पा कर ही लेंगे दम

-


23 AUG 2022 AT 21:04

सारी जिंदगी अकेले ही गुजार दी मैंने
पर अब तुम्हारे साथ होकर भी
अकेले रहना मुझे ग्वारा नही

-


13 JUL 2022 AT 15:02

गुरु से है नाम मेरा
गुरु को है प्रणाम मेरा
गुरु ही है आन मेरा
गुरु ही है शान मेरा

-


Fetching Vani Dhamani Quotes