ना तुझसे कोई गिला है
ना कोई है शिकवा
है तो बस तेरा इंतजार
क्या मिलेगा मुझे फिर से तेरा प्यार
-
When Mum said " We will be going to your favourite water park today."
Me: 👇🏻-
हर याद में तुम हो
मेरा हर अल्फाज तुम हो
हर बात में तुम हो
मेरा हर जज़्बात तुम हो
-
मां का अक्स होती हैं ये बेटीयां
फुलों की खुशबू सी ये बेटीयां
महकती और महकाती है ये बेटीयां
मां की परछाई सी ये बेटीयां-
मां
क्यूंकि वो तो एक जादूगर है ना...
हमारी आंखे ही नहीं, हमारा दिल,
हमारा मन भी पड़ना जानती है
थकती कहा है वो
हमारे लिए सब कुछ करके मानती है
बच्चों की खुशी में ही तो उसकी जीत होती है
और दुःख में छुपी होती है उसकी हार
खुशनसीब होते है वो
जिन्हें मिलता है मां का प्यार
-
तन को नहीं अपने मन को भी
सौन्दर्यवान बनाएं
सूरत से नहीं गर सीरत से करो प्यार
तो यह जीवन भी खिलखिलाएं
आप सभी को रूप चतुर्दशी की
ढेरो शुभकामनाएं
🙏🙏-
चल पड़े तो चल पड़े
नही रुकेंगे अब मेरे कदम
है ये तो ऐसे अड़े
मंजिल को पा कर ही लेंगे दम-
सारी जिंदगी अकेले ही गुजार दी मैंने
पर अब तुम्हारे साथ होकर भी
अकेले रहना मुझे ग्वारा नही
-
गुरु से है नाम मेरा
गुरु को है प्रणाम मेरा
गुरु ही है आन मेरा
गुरु ही है शान मेरा-