तुम, जब तुम हो जाते हो।
तो सभी, तुम्हारी तरह हो जाना चाहते हैं।-
किसीने खुदा को, किसीने भगवान को.
किसीने ममता को, किसीने मेहबूब को
किसीने कर्म को, किसीने कांड को
किसीने पत्थर को, किसीने किताब को.
माना है अपना सच
न जाने कितना है?
पर उनके लिए सब झूठा है,
बस वही है "एक सच"।
-
-Short Story
Power Paralysis
Proud owl said to poor pigeon,
"I can quickly turn my neck to protect and find my pray in all directions. You can't even turn half of that, stiff neck".
Pigeon replied," I stay safe in my nest during nights, and in the day light, I can even tease a predator like you from any direction.
-
टूटते तारे से सब ने अपनी दुआ मांगी,
वो इस उम्मीद में था, कि मांग ले कोई ।
लौट जाए जहां से गिरा है।-
दिल की सुन्नी हो,
तो दुनिया को अनसुना करदो।
सबकी कोशिश है, तुम्हे चुप कराने की
तुम दिल की बातों का, हल्ला करदो।-
गुन्हेंगारों का हिसाब,यहां कौन लगाए?
सभी तो गुन्हेंगार बैठे हैं।
सच और इंसाफ के रखवाले,
गुनाह अपने ही छुपाए बैठे हैं।
-
खुद को संभाल भी न पाया ये शहर,
कुछ ही सालों में, कितना बदल गया।
जाते जाते आखिरी दफा , शहर का
एक टुकड़ा मैने अपने दिल में रखा था।
"आज भी हुबहू वैसा ही दिखता है।"-