vandhu uikey  
102 Followers · 207 Following

Joined 24 April 2021


Joined 24 April 2021
6 JUL AT 9:54

रोशनी से वहां तेरा चांद रूठा बैठा है
मैने तुझे मांगा जब भी टूटता हुआ तारा देखा है
तेरी जैसी महक यहां किसी फूल मे नही
यकीन कर मेरा
मैने हर बाग देखा है

-


6 JUL AT 9:49

तकदीर के खेल से
निराश नहीं होते
जिंदगी में ऐसे कभी
उदास नहीं होते
हाथों की लकीरों पर
क्यों भरोसा करते हो
तकदीर उनकी भी होती है
जिनके हाथ नहीं होते 🙏

-


6 JUL AT 9:15

अपनी आवाज का मैं साज़ सुनता गया
साज़ के एहसास में अल्फ़ाज़ बुनता गया,
फिर अल्फ़ाज़ों का चल पडा सिलसिला
बस मैं अपने आप मैं ख्वाब बुनता गया
अपनी ही आवाज़ का मैं साज़ सुनता गया

-


8 MAY AT 11:18

Paid Content

-


11 SEP 2023 AT 12:42

जाना तो बहुत दूर है जनाब
मेरे हौसले में दम है
चाहे कितनी भी अजाए तबाही
मेरी उम्मीदों में दम है

-


10 SEP 2023 AT 14:15

मेरी मां इतनी व्यस्त हैं घर के कामों में ही
की उसे खुद के लिए भी वक्त नही है
ये मां ही है जनाब जिसने आईने में शक्ल
तक ना देखी अपने परिवार और बच्चो के खातिर 🙌🙌

-


30 JUN 2022 AT 21:29

उसको बुरा लगता है अब मेरा वक़्त मांगना
उसका वक़्त अब हमारा नही रहा
सिर्फ उसका ही बन कर रह गया 🙂

-


30 JUN 2022 AT 21:26

कुछ वक्त की बात है आज जमाना जो सुना रहा है
कल उसको सुनाना हैै इतनी हिम्मत देना ख़ुदा 🙏

-


30 JUN 2022 AT 21:24

ए ज़िन्दगी चल तेरा भी शुक्रिया जो आज हमे नसीब है
कुछ लोगों का वह सपना होगा🙏

-


30 JUN 2022 AT 21:21

किसी की आहट से ही कोई इतना बेचैन हो उठता है
एक फोन रिंग से फोन किसी खास का ही होगा सोचकर
भागे चले आते है बताओ भला वो मुहब्बत यदि तुम्हें ना समझे तो नुकसान किसका हैं 😐😐

-


Fetching vandhu uikey Quotes