VANDANA KUSHWAHA   (Kush Vandana 'vrinda')
43 Followers · 47 Following

Joined 12 August 2021


Joined 12 August 2021
11 AUG 2023 AT 17:29

भाई कहाँ चले गए तुम?
तुम हमारे लिए अनमोल थे,
अद्भतु था तुम्हारा व्यक्तित्व।
हमारे परिवार का राजतिलक,
हमारे घर का मुकुट थे तुम।
गाँव का गौरव और सम्मान थे तुम
बड़ों का दुलार और सारे बच्चों का
प्यार थे तुम,
भाभी की हंसी और सोलह श्रृंगार थे,
बहनों का अभिमान थे तुम।
तुम बिन सूनी अपनी फुलवारी
अब आँखे नम हमारी ,
स्मृतियां शेष तुम्हारी.....
अंतिम विदा भाई...


-


26 JAN 2023 AT 6:12

ज्ञान का प्रकाश
फैलाने वाली
मन के अंधकार
मिटाने वाली
माँ सरस्वती आपको
शत शत नमन

-


25 JAN 2023 AT 22:50

भारत माँ के सेनानी
अमर हमारे बलिदानी

भारत की शान तिरंगे में
लिपटी वीरों की क़ुरबानी

उन वीरों के हर ज़ज़्बे को
नमन करें हम हिंदुस्तानी

-


25 JAN 2023 AT 17:50

यूँ नज़रे बचा कर ना जाओ मुझसे
मेरे होने का अहसास हरदम रहेगा
यूँ हाथ से हाथ ना छुड़ाओ मुझसे
हमारे रिश्ते का वज़ूद हरदम रहेगा
यूँ क़दमों के फ़ासले ना बढ़ाओ मुझसे
यादों का रोशन ए चराग़ हरदम रहेगा



-


19 JAN 2023 AT 22:56

वज़ूद
हर वो पल जी गये हम ख़ुशी से
जिसमें पल-पल हमें मरना पड़ा

जो पल हमें जीना था जी भरके
आज नहीं फ़िर कभी कहना पड़ा

कभी बेटी,कभी पत्नि,कभी माँ बन
ख़ुद के वज़ूद से लड़ना पड़ा

जोड़ते-जोड़ते रिश्तों की डोरियाँ
अरमानों को ऐ वृन्दा छोड़ना पड़ा


-


14 JAN 2023 AT 22:06

दुवाएँ दे रहें हैं मुझे
जो दुनिया से रुख़्सती की
यक़ीन मानों
मरते वक़्त मुझे उनके
आँखों की चमक और
दिल का सुकूं
देखना है

-


13 JAN 2023 AT 21:26

एक दूसरे से दूर हैं हम दोनों मगर
मेरा हर पल जो तुम्हारा है हमसफ़र
वो तन्हाई में ही गुज़रता है अक़्सर
अब ख़त्म कर दो ये दूरियों का सफ़ऱ

-


12 JAN 2023 AT 20:12

कदम कदम पर तेरा साथ था
जब भी कदम मेरे डगमगाये
मेरे हाथों में बस तेरा हाथ था
जब राहों में घिरा अँधेरा घना
तेरा साथ रोशनी की बरसात था

-


11 JAN 2023 AT 23:28

फ़ासले बढ़ते गये
तेरे मेरे दरमियां हमसफ़र
सामने थे तुम मेरे मगर
एक दूसरे से हम बेख़बर
ये चंद फ़ासलों का सफ़र
तय कर लेते हम अग़र
बन जाते दोनों रहगुज़र
फ़िर से होती एक नयी सहर

-


10 JAN 2023 AT 22:42

पिछली मुलाकातों के ज़ख्म
भरते जा रहे हैं ।
फिर से मुलाकातों के तस्सवुर
बनते जा रहे हैं।

-


Fetching VANDANA KUSHWAHA Quotes