Vandana Dhurve   (Love Sprits❤️)
45 Followers · 63 Following

Lives in Gwalior
Joined 10 May 2020


Lives in Gwalior
Joined 10 May 2020
7 JUN 2021 AT 23:41

हमें आज भी, उनका ख्याल
गहरी नींद से जगा जाता हैं !

-


5 JUN 2021 AT 20:08

वो है तो हम है
वो नही तो हम भी नहीं
पर्यावरण का संरक्षण हमारा कर्तव्य हैं
आओ मिलकर सब हाथ बढ़ाएं
पर्यावरण संरक्षण की राह बनाए।

"World Environment day"

-


4 JUN 2021 AT 21:31

बच्ची है नादान सी वो , या शायद बचपना है बाकी सा उसमें ।
सीधी सी भोली भाली, प्यारी सी तकरार वाली।
ज़िन्दगी को जीने वाली, हर गम को वो पीने वाली ।
जिम्मेदारियो से न भागने वाली , सुन्दर सी सिरत वाली ।
सबको अपना बनाकर, सबके साथ रहने वाली ।
ऐसी ही है वो , मेरी प्यारी
वन्दु

-


3 JUN 2021 AT 16:10

लोगों को बदलने में देर नहीं लगती,
हालात के साथ वो भी बदल जाते है
कोई नहीं बदलता तो वो है
" मां बाप "

-


1 JUN 2021 AT 19:36

किसी के बुरे वक्त में ,
उसके साथ कितना भी खड़े रह लो
वक्त आने पर, वो भी अपनी औकात दिखा ही देता हैं

-


1 JUN 2021 AT 15:20

इंसान दूसरो से तो झूठ बोल सकता है,
लेकिन खुद से और भगवान से ,
कभी सच छुपा नही सकता !

-


31 MAY 2021 AT 22:48

"अनुभव"
बचपन में मुझे, दूसरो के विचारो को
इक्ट्ठा करने का शौक था
और आज, खुद के विचारों को लिखने का!

-


31 MAY 2021 AT 20:52

हर इंसान के अंदर दो इंसान होते है
एक वो, जिसे दुनिया जानती है,
और दूसरा वो,जिसे वो खुद जानता है!

-


29 MAY 2021 AT 23:23

"बस तुम हार मत मानना"

कोशिश करते रहना,
मेहनत का फल जरूर मिलेगा
बस तुम हार मत मानना.....

आज काट लो मुसीबत,
कल सुकून के पल जीना
बस तुम हार मत मानना......

तुम्हारे मां बाप ने देखा जो सपना,
उसे पूरा कर दिखाना
बस तुम हार मत मानना.......



-


29 MAY 2021 AT 12:37

इंसान तब तक अपनापन दिखाता है,
जब तक उसका मतलब हो,
मतलब खत्म , अपनापन खत्म

-


Fetching Vandana Dhurve Quotes