हमें आज भी, उनका ख्याल
गहरी नींद से जगा जाता हैं !-
वो है तो हम है
वो नही तो हम भी नहीं
पर्यावरण का संरक्षण हमारा कर्तव्य हैं
आओ मिलकर सब हाथ बढ़ाएं
पर्यावरण संरक्षण की राह बनाए।
"World Environment day"
-
बच्ची है नादान सी वो , या शायद बचपना है बाकी सा उसमें ।
सीधी सी भोली भाली, प्यारी सी तकरार वाली।
ज़िन्दगी को जीने वाली, हर गम को वो पीने वाली ।
जिम्मेदारियो से न भागने वाली , सुन्दर सी सिरत वाली ।
सबको अपना बनाकर, सबके साथ रहने वाली ।
ऐसी ही है वो , मेरी प्यारी
वन्दु-
लोगों को बदलने में देर नहीं लगती,
हालात के साथ वो भी बदल जाते है
कोई नहीं बदलता तो वो है
" मां बाप "
-
किसी के बुरे वक्त में ,
उसके साथ कितना भी खड़े रह लो
वक्त आने पर, वो भी अपनी औकात दिखा ही देता हैं-
इंसान दूसरो से तो झूठ बोल सकता है,
लेकिन खुद से और भगवान से ,
कभी सच छुपा नही सकता !-
"अनुभव"
बचपन में मुझे, दूसरो के विचारो को
इक्ट्ठा करने का शौक था
और आज, खुद के विचारों को लिखने का!-
हर इंसान के अंदर दो इंसान होते है
एक वो, जिसे दुनिया जानती है,
और दूसरा वो,जिसे वो खुद जानता है!-
"बस तुम हार मत मानना"
कोशिश करते रहना,
मेहनत का फल जरूर मिलेगा
बस तुम हार मत मानना.....
आज काट लो मुसीबत,
कल सुकून के पल जीना
बस तुम हार मत मानना......
तुम्हारे मां बाप ने देखा जो सपना,
उसे पूरा कर दिखाना
बस तुम हार मत मानना.......
-
इंसान तब तक अपनापन दिखाता है,
जब तक उसका मतलब हो,
मतलब खत्म , अपनापन खत्म-