Vandana Dasadiya   (Vd.dream)
36 Followers · 5 Following

Dreamer
I write what। Feel
Joined 14 June 2020


Dreamer
I write what। Feel
Joined 14 June 2020
19 AUG 2023 AT 11:21

काश कोई दिन ऐसा हो
जब ख़्वाब और हकीकत में
कोई फ़र्क ना रहें

-


27 MAY 2023 AT 10:28

लिखूं क्या तुझ पे...
तु मेरे लफ्ज़ों में समा पाए
मेरे लफ्ज़ इतने भी कमाल नहीं

-


19 MAY 2023 AT 18:08

एक बात बोलूं....
मैं तुम्हे hurt करू या, तुम मुझे
दोनों situation में, दर्द तो मुझे ही होता है

-


11 JAN 2023 AT 12:11

मुर्शद...पुरी दुनिया में एक ही ऐसा शख्स है
जो मेरे हर जज़्बात समझता है
मेरी हसीं तो सब देखते है
लेकिन सिर्फ़ वही है जो
मेरी हसीं के पीछे का दर्द भी समझता है
वो मेरे बिना बोले मेरे दिल का हाल जान लेता है
मुर्शद....वो कोई ओर नई मेरा बड़ा भाई है

-


11 JAN 2023 AT 11:46

जिंदगीभर जिस प्यार के लिए तड़पती थी
वो अब जाके मिला है
जिस को में अपनो के बीच ढूंढ रही थी
वो लगाव परायों से मिला है
जिस खुशी की उम्मीद अपनो से थी
उसे परायों में पाया है
पराए भी कैसे कहूं मैं उन्हें
जिन्होंने अपनो से बढ़कर मुझे अपनाया है

-


10 JAN 2023 AT 12:51

Only thing will never come back is a "Time"
So value it and don't waste it

-


9 JAN 2023 AT 12:30

बहुत परवाह करली अपनो की
कभी अपने आपको भी तो अहमियत दो

-


17 SEP 2022 AT 13:47

कभी ख़तम नहीं होता हैं
पर, उन ख्वाइशों को पुरा करते-करते
हमारी ज़िन्दगी ख़तम हों जाती हैं

-


17 SEP 2022 AT 13:41

इस क़दर बर्बाद कर गया कि
फ़िर मैं कभी प्यार पे यकीन ना कर पाई

-


29 OCT 2021 AT 15:51

तुम इसका हिस्सा ज़रूर बन सकते हो
पर क़िस्सा नहीं

-


Fetching Vandana Dasadiya Quotes