काश कोई दिन ऐसा हो
जब ख़्वाब और हकीकत में
कोई फ़र्क ना रहें-
I write what। Feel
लिखूं क्या तुझ पे...
तु मेरे लफ्ज़ों में समा पाए
मेरे लफ्ज़ इतने भी कमाल नहीं
-
एक बात बोलूं....
मैं तुम्हे hurt करू या, तुम मुझे
दोनों situation में, दर्द तो मुझे ही होता है-
मुर्शद...पुरी दुनिया में एक ही ऐसा शख्स है
जो मेरे हर जज़्बात समझता है
मेरी हसीं तो सब देखते है
लेकिन सिर्फ़ वही है जो
मेरी हसीं के पीछे का दर्द भी समझता है
वो मेरे बिना बोले मेरे दिल का हाल जान लेता है
मुर्शद....वो कोई ओर नई मेरा बड़ा भाई है
-
जिंदगीभर जिस प्यार के लिए तड़पती थी
वो अब जाके मिला है
जिस को में अपनो के बीच ढूंढ रही थी
वो लगाव परायों से मिला है
जिस खुशी की उम्मीद अपनो से थी
उसे परायों में पाया है
पराए भी कैसे कहूं मैं उन्हें
जिन्होंने अपनो से बढ़कर मुझे अपनाया है
-
Only thing will never come back is a "Time"
So value it and don't waste it-
कभी ख़तम नहीं होता हैं
पर, उन ख्वाइशों को पुरा करते-करते
हमारी ज़िन्दगी ख़तम हों जाती हैं
-
इस क़दर बर्बाद कर गया कि
फ़िर मैं कभी प्यार पे यकीन ना कर पाई-