मोहब्बत जिंदगी भर का ठिकाना है,
रहने दो, तुम मुसाफिर हो।-
M not here to entertain a... read more
रात देर तक आँखों से इश्क़ बहता रहा,
मैं कौन हूँ मुझसे मेरा अक्स कहता रहा।-
हर रोज मौत है जिंदगी,
मैं हर रोज अपने ख्वाबों की कब्र तलाश रही हूँ।-
जबरदस्ती निभाये जा रहे हैं कुछ रिश्ते,
मेरे किरदार में मुझे उम्र कैद हो गई हो जैसे।-
wo mere aks ko
mahtab smjh baithe,
mere ashkon ko
wo shrab smjh baithe,
itna nwaja usne
gustakhiyo ko meri,
hm bewafai ko unki
khitab smjh baithe..-
मैं तुमसे मिली, बिछड़ी!
फिर मिली, फिर बिछड़ी,
फिर से मिली, फिर से बिछड़ी।
मिलने बिछड़ने के इस क्रम में
मैं पूर्णतः तुमसी हो गई।-
मोहब्बत किसी नामी तवायफ सी लगी मुझे,
जिसे देखो दिल नोटों सा लुटाये जा रहा है।-
तुम्हें छू कर भूल जाऊँगी पूर्व प्रेम की सभी बातें, यादें, कसमें!
तुम्हारा प्रेम मेरे जीवन में CTRL+ALT+Delete जैसा है।-
खौफ तेरे रूठ जाने का कुछ यूँ है,
तुझसे ही बात नही करते तुझपे मरने वाले।-