दुनिया दिखाने वाले पिता,
जन्मदिन मुबारक आपको....
पहचान दिलाने वाले पिता,
जन्मदिन मुबारक आपको....
कर के मेहनत रात - दिन, दुःख - सुख सहकर ,
हमको पढ़ाने वाले पिता जन्मदिन मुबारक आपको...
अपने तन की परवाह न कि कभी आपने ,
हमारे लिए धूप में काया जलाने वाले पिता जन्मदिन मुबारक आपको...
सारी खुशियाँ न्यौछावर कर डाली झट से हम पर ,
अपनी ख़ुशी भुलाने वाले पिता जन्मदिन मुबारक आपको...
ना जाने कितनी बार भूखे रहे होंगे आप हमारे लिए,
पहला निवाला खिलाने वाले पिता जन्मदिन मुबारक आपको....
कर दे खुदा मेरी बची जिंदगानी पिता के नाम ,
मेरे नाम से खिलखिलाने वाले पिता जन्मदिन मुबारक आपको....-
ना दिल 💜 में आती हूँ, ना समझ में🖐️....
🎂Cake Cut🗡️- 9 Oct. 😁
यहाँ YQ पर, म... read more
________________
थोड़ा हंसकर तो थोड़ा रो कर बिता लीजिए
ये ज़िन्दगी है, इसे प्यार से सजा लीजिए...
रूठ जाए कभी, ऐसी ना कोई वजह दीजिए
ये जिंदगी है, इस ज़िन्दगी को मना लीजिए...-
♥️माँ-पापा ♥️
Thank you My World for giving me The First Breath.
हम जानते हैं कि, इस साँस की कीमत लफ़्ज़ों में बयां नहीं की जा सकती....
और ना ही इस कर्ज को चुकाया जा सकता है...
Luv u so much maa-paa😘-
रोज यूँ ही नहीं सजती वो......,
उसे देखने, उसका चाँद भी आता है छत पर...💛-
मैं शायर कोई कहलाता हूँ....♥️
तुम शायरी मेरी बन जाती हो....♥️
वो अल्फाजों से भरी कोई,
डायरी मेरी बन जाती हो.....♥️-
पहचान में नहीं आता,
यहां खुद का वज़ूद....
यहां तो हर शख्स,
एक - दूसरे में शामिल हैं.....
-
एक नये हमे
तुझे भुलाने वास्ते...❤️
जी रहे हैं, अभी भी हम
वही पुराने रास्ते...❤️-
*___________*
आख़िरी साँस तक, कोशिश रहेगी जारी...
जीते जी, जीत की, हमने कर ली है तैयारी...-
Roses are Red...
Sky is Blue....
Daddy loves me 🤗
And
Daddy, I love You ♥️-