कुछ ख्वाहिशें ताउम्र अधूरी रही
कुछ हम तुम भी उम्रभर अधूरे होंगे-
इस भीड़ मे
शायद कुछ अपने खो जाते है•••••
ना जाने क्यूँ
गैरों के लिए अपनों से जुदा हो जाते है•••?-
गुरूर इस बात का कब तक रखेगे आप
पैसे से भी क़ीमती होते है सच्चे ख्वाब••••-
ताउम्र गुजार दे नाराजगी में तेरी
तू एक बार मुस्कुरा कर कह दे "मैं ख़फ़ा हूं"-
किताबे इजाज़त नहीं देती
नई कहानियो को अपना हिस्सा बनने की••••
अपनी हिस्से की कहानियो लिखने के लिए
एक डायरी अपने साथ रखना••••-
इंतजार ज़रा ज़रा सा
एतबार ज़रा ज़रा सा
कहते है दिन रात बदल जाते है
जब हो प्यार ज़रा ज़रा सा••••
सुबह शाम ज़रा ज़रा सा
लबों पर आए एक ही नाम ज़रा ज़रा सा •••••
इंतजार ज़रा ज़रा सा •••••
-
रत जगे आखों में
ख्वाब कैसे कैसे
मन मे उठ रहे
ख़यालात कैसे कैसे
यक़ीनन तेरे होने का असर है
हवाओ में महकते ज़ज्बात कैसे कैसे •••••
रत जगे आखों में
ख्वाब कैसे कैसे ••••••-
जरूरी तो नहीं •••••
हर बात पर रूठना••••जरूरी तो नहीं••••
हर बार मनाओ तुम ••••जरूरी तो नहीं•••
हर पल एक दूजे के हो •••जरूरी तो नहीं••••
हाथ मे हाथ हो•••जरूरी तो नहीं ••••
जन्मों का साथ हो•ये भी ••जरूरी तो नहीं ••••
पर हाँ जरूरी है तुम्हारा होना,
जरूरी है मेरी बातों मे तुम्हारा खोना,
जरूरी है वक़्त बेवक्त लड़ना,
और सबसे जरूरी है तुम्हारा मेरा ही रहना••••
-
मुझे ये समझ नहीं आता
ये जो आज बेटी बचाओ पोस्ट चल रहे
क्यूँ???
आज ही क्यूँ याद आई ??
जरूरी नहीं की दिन देख कर आप जागे
रोज जागो रोज इस मुद्दे पर पोस्ट करो ••••
हर सोसाइटी के दो रूप है
ये आप पर है आप किस साइड है
नवरात्र की हार्दिक शुभकामनायें 🙏🏻🙏🏻🌺🌺-