लोग कहते हैं कि मर्द नही रोते ?
मर्द रोते हैं जब उनकी माँए फोत हो जाती है , मर्द रोते हैं जब वो अपने घर वालों की जरूरतें पूरी नही कर पाते , मर्द रोते हैं जब उनकी औलाद बीमार होती है । लेकिन उन के आँसू आँख से निकल कर गाल पर नही गिरते बल्कि सीधे दिल पर गिरते हैं इसलिए बस नज़र नही आते ।-
🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂
Birthday 28 November