वैष्णवी ध्यूति   ((:-नवध्यूति))
396 Followers · 41 Following

Joined 16 June 2020


Joined 16 June 2020

अंग्रेजी हुकूमत ने शांत साम्राज्य को पैगाम दिया,
व्यवसाय के आड़ में, गुलामी का अभिशाप दिया।

पवित्र मातृभूमि को दासता का परिणाम दिया,
जाति भेद,वर्ग तथा धर्म का इल्ज़ाम दिया।।

गुलामी से सराबोर, वीरों ने एक अंजाम लिखा,
दासता की जंजीर तोड़, तन मन का ईमान दिया।

माटी के हर वर्ग ने, देश के नाम एक "जवान" दिया,
भीषण विद्रोह की आग में, खुद को जा सौंप दिया।

धधकते विद्रोही अंगारों ने स्वतंत्रता-संग्राम का निशान दिया,
माटी के रंग में रंगकर शहीदों ने फिरंगियों को टूटा अरमान दिया।

संघर्षों से पूर्ण सभा ने अखंडता तथा सत्यता का पैगाम दिया,
आजादी की दहकती ज्वाला ने हिन्दुस्तान को नया संविधान दिया।— % &

-



ज़िन्दगी क्या है,
एक जीने का सलीका।
कल-कल कर पुकार,
आज को संभाला।

पग-पग विपद डगर में,
खुद को सरहाया।
गिर-गिर कर चोटें लगीं,
आज भी हूँ यूं ही खड़ा।

तप-तप कर खुद को जलाया,
हाँ, हूँ मैं अग्नि की मशाल।
बेशक़ उड़ना है कहीं दूर,
कह, गिरने से किसने है डरा।

-



Oyeeeeeeee.....😛
आज है मटर पनीर का जन्मदिवस🎂
अरे वो खाने वाली नही पकाने वाली❤️

YQ पर रानी है वह,,💝
सबके दिमाग को खाने में सहजादी है वह,,💓

कितनी caring कितनी प्यारी है वह,,
जान से ज्यादा प्यारी बहन हमारी है वह।।💛

बहुत ही चुलबुला स्वभाव है इनका,,
बातों से दिल जितना व्यवहार है इनका।।💚

केक तो खाना नहीं मुझको,,
मटर पनीर है तो बुलाना मुझको।।💜

आज का शुभ दिन कुछ खास होगा,,
मटर पनीर नागिन डांस करेंगे
वाह ये क्या अहसास होगा,,💙🐍

😅🐍😅🐍😅🐍😅🐍😅🐍😅🐍😅🐍


-




💕May you receive the greatest of joys and everlasting bliss...You are a gift of yourself ,and you deserve the best of everything...💕

ℍ𝕒𝕡𝕡𝕪 𝕓𝕚𝕣𝕥𝕙𝕕𝕒𝕪 𝕥𝕠 𝕪𝕠𝕦 𝕕𝕖𝕒𝕣 𝕕𝕚𝕚 💕

-



Happy birthday to you diii🦄

May you receive the greatest of joys and everlasting bliss...
You are a gift yourself, and you deserve the best of everything...

ℋ𝒶𝓅𝓅𝓎 𝒷𝒾𝓇𝓉𝒽𝒹𝒶𝓎 𝓉ℴ 𝓎ℴ𝓊 𝒹ℯ𝒶𝓇 𝒹𝒾𝒾𝒾🦄💙

-



पिता वह आकाश है,
जिनका न कोई अंत न कोई विराम है।

यूँ तो सैर-शौकत का क्या है,
पिता के छांव में हर मंज़र सैरान है।

क्यों ढूँढू दुनिया का डेरा,
पिता के आशीर्वाद में है ठंडी छांव-बसेरा।

बेशक सबसे कीमती उपकार है,
हाँ पिता ही वह सबसे बड़ा उपहार है।

उम्र भर ढोया जिम्मेवारियों का बोझ,
फिर भी कहाँ दिया अपनों को दोष।

बेटियों को हमेशा दृढ़ बनाया,
हाँ पिता के मंजर में हर फूल मुस्काया।













-



『The Mystery』

I'm a literal writer but a erroneous lecturer...
My mysterious way of talking just like a learner...

Puzzling the strategy means work so hard...
Follow the authority seems like a coward...

Self approval doesn't matter for us...
But the other's acceptance can create concurrence...

The best authenticity is devotion...
Which never take place our emoticon...

The truth of real victory is achievement...
At last the integrity of mystery finished yet...

-



चिता में जाएगी, राख बन जाएगी।
कब्र में जाएगी, मिट्टी बन जाएगी।
नेत्रों का कर दो दान,
किसी दो की जिंदगी सैरान हो जाएगी।।

-



ɪғ ʏᴏᴜ'ʀ ɴᴏᴛ ʟɪᴠɪɴɢ ᴏɴ ᴛʜᴇ ᴇᴅɢᴇ,
ᴛʜᴇɴ ʏᴏᴜ'ʀ ᴏᴄᴄᴜᴘʏɪɴɢ ᴛᴏ ᴍᴜᴄʜ sᴘᴀᴄᴇ.


"sɪɴᴄᴇ ᴛʜᴇ ᴛᴏᴏ ᴍᴜᴄʜ sᴘᴀᴄᴇ ɢᴇᴛᴛɪɴɢ ᴍᴏʀᴇ ʀᴇϙᴜɪʀᴇᴍᴇɴᴛs"

-



पद १
मन हो छैलन,विचार अकाल,,
कूप की भाँति, काया समान।।
कलसी को कर ढ़ोवत ना चाहत,,
विष की भाँति,छलकत कपाल।।
पद २
वृद्ध करत अरण्य तपस्या,,
गवेषण हृदय में भक्ति दूजा।।
वांछा होवत दिखे प्रभु,,
दर्शन कीजै हरे विलासा।।
पद ३
करुणा दयाल श्री कौशल विराम,,
प्रभु चलत है अद्भुत चकार।।
कहीं किसी खग की आरज़ू,,
कहीं सोवत है महल आराम।।

-


Fetching वैष्णवी ध्यूति Quotes