बात बस यही सी हैं..
कि .. तुम नही होते ...तो
हम.. हम नहीं होते ...
@swabhichari-
न जाने क्या उम्मीद लेकर गए थे ...
लेकिन उस दरवाजे से देखा तो महसूस हुआ ..की ,
ताउम्र का इंतज़ार ख़त्म हुआ हैं ..
-
बेचैन सी यूं ..यादों में तुम्हारी ..
डर सा हैं ..
दिल के साथ ..
धड़कन भी ना हार जाऊं कहीं ..-
कहते हो न तुम की,
ये शब्द मेरे नही होगे ..
लगता है ना तुम्हे की ,
ये लफ्ज़ मेरे नही होगे ..
तो फिर तुम ये भी बता हि दो ..
ये दिल मे जो बेपनाह मोहब्बत ले बैठे है हम ..
वो किसी और के लिए नही ..
सिर्फ तुम्हारे लिए हैं ..
-
दीवाने हुए इस कदर
फिरते रहे दरबदर
मिला ना कोई जवाब
हुआ ना कोई इलाज
ना कोई हकीम ना कोई दवाखाना
ढूंढते फिर रहे हम तुम्हारी याद में
कहीं तो मिल जाये ..
वो सुकून ..
जो मिलेगा बस इसीमे ..
उसे कहते है ..
विटामिन u , विटामिन u .. 😘
-
हरगिज़ पसन्द नही मुझे यू ,
किसीकी झूठी तारीफ़े लिखना.
लेक़िन सच्चे को सच्चा लिखने में,
क्यों इतराना भला..
अटल है वो,दृढ़ है वो,
पक्के है इरादे उसके...
शांत,संयमी,मृदु और कोमल जैसी ..
मर्दानी वो झाँसी की रानी ..
बहती नदी की धारा है ऐसी ..
मीठी मिठास सबमे घुल मिल जाये जैसी ..
लफ्ज़ घोले मिसरी जैसे ..
प्यार,अपनापन हर एक से रिश्ते निभाएं ऐसे ..
करती सन्मान , देती सबको मान..
छोटे बड़ोसे लेकर बसती सबमे इसकी जान ..
बिल्कुल ही ऐसी है वो,
सीधी सादी .. भोली भाली ...
" मेरी प्यारी सहेली नई नवेली.."
#for_U_PRIYANKA
-
हरगिज़ पसन्द नही मुझे यू किसीकी झूठी तारीफ़े लिखना.
लेक़िन सच्चे को सच्चा लिखने में क्यों इतराना भला..
अटल है वो , दृढ़ है वो , पक्के है इरादे उसके ..
शांत ,संयमी , मृदु और कोमल जैसी ..
मर्दानी वो झाँसी की रानी ..
बहती नदी की धारा है ऐसी ..
मीठी मिठास सबमे घुल मिल जाये जैसी ..
लफ्ज़ घोले मिसरी जैसे ..
प्यार ,अपनापन हर एक से रिश्ते निभाएं ऐसे ..
करती सन्मान , देती सबको मान..
छोटे बड़ोसे लेकर बसती सबमे इसकी जान ..
बिल्कुल ही ऐसी है वो ..
सीधी सादी .. भोली भाली ...
" मेरी प्यारी सहेली नई नवेली.."
#for_U_Priyanka
-
चले जाएं कही दूर तक चलते हुए हम ..
यूं थामे हाथों में हाथ ..
ये ख़ुशनुमा चांद ..
आपका साथ , एहसास ..
और मोहब्बत बेपनाह ..
-
कह ही दु अब इस चाँद के कानों में जाकर ..
रख लो अब अपना गुरुर अपने पास.
हमने तो अब कोई और चाँद बसा लिया है अपने दिल में-
अच्छा सुनो ..
आजकल ये जो तुम अपने चेहरे
पर मुस्कान लिए
घूमते हो ना ..
दिल में प्यार और आँखों मे आशिक़ी ..
जनाब ...
याद रखना , उस सब पर
हक भी बस हमने जमाके रखना हैं ..
और होगा भी बस हमारा ।-