दिल में छुपे दर्द को बहा अश्रु, मुस्कान में बदल उसने रूह को चूम लिया,, दर्द_ऐ_ज़ख़्म सुकून बना उसने रूह को चूम लिया!!
-
Follow me on insta- @shabdo_mein_byan
तिजोरी का ताला है लगाया
खुशियों को तेरे चरणों में है सजाया,,
तुमको ओ मेरे कान्हा हमेशा अपना सा मान दिल की तिजोरी में है छुपाया!!!!-
सच ही तो हैं कि बेवजह कुछ भी नहीं तेरा मुझसे मुंह फेरना हो या हो दिल का तोड़ना बेवजह तो नहीं वजह तो हैं इक अनकही सी जो हैं चुभती सी या हैं भरी खामोशी से पर बेवजह तो नहीं!!!!
-
तू कभी था मेरा या था बस दिखावा तेरा
मैं थी कभी बसी दिल में तेरे
या था मन का वहम मेरा
समझ ही नहीं आता मैं कभी थी भी प्यार तेरा
या था बस नज़रों का धोखा मेरा-
होके मुझसे दूर मेरा प्यार छीन लिया
मेरे हमराही को कर मुझसे जुदा
मेरे शब्दों का सार तोड़ दिया
और दे दिया मुझको ये ना जानें
बेरुखा सा खामोशी का संसार
जिसमें ना हैं कोई अपना सा लगता ना लगता
दीवाना सा तुमसा-
वो मेरा नहीं ये जानते हुए भी उसे ही चाहना, उसके नाम से ही खुश होना
मेरा इश्क ही तो हैं
और उसका मेरा ना होते हुए भी मुझे ही देना अहमियत,,
मेरी ही सुनना उसका इश्क ही तो हैं!!-
जब कोई अपनी पुरानी साथी दिख जाए तो बचपन के बेहतरीन लम्हें नजरों में खिल खिल जाते हैं,,
-
नए के आ जाने से पुरानो को भुलाया नहीं जाता
पुराने चुभते हो भले उन्हें कहीं दफनाया नहीं जाता
यार हैं यारों को बदला नहीं जाता
यादों में कहीं छुपाया नहीं जाता!!!-
कहते दुश्मन है ज़माना
हैं दुश्मन वक्त और किस्मत
पर दिल से बड़ा दुश्मन होता है कौन
दिल से ज्यादा तोड़ता है कौन
दिल से पहले हराता है कौन
दिल से ज्यादा रुलाता है कौन
पर दिल के भांति हंसाता है कौन,,,-
जैसे बिखरते बगिया में फूल
होता काटे भरा गुलाब
होता दूर सूरज से चांद
इसी कदर गुजरती हैं रात होते दूर अखियों से ख्वाब-