एकांत वास और गहरी सांस
खुदसे मुलाकात
और उसका साथ।-
नैन कजरारे, वोल प्यारे प्यारे हैं
बाल घुंघर बाले, वो श्याम प्यारे मेरे हैं।-
खेलूं होली प्रेम की ऐसी की
रंग उसके प्रेम का मेरी रूह मे घुल जाए,
और जो घुल जाए रंग उसके प्रेम का, तो
फिर "मेरी" और "उसकी" रुह हमारी रुह बन जाए। ♥️
-
भक्ति हो ऐसी की गोविंद मिल जाए
ओर मिल जाए जो वो गोविंद,
तो फिर ना ये संसार रास आए।-
सूरज की किरणों के साये अब
अमावस के काले चाँद बन गये हैं,
तिनके भर दर्द मे खुशियों की रोशनी फैलाने वाले
आज हजारों तकलीफ़ों को नजरअंदाज कर आसमाँ मे छिपे हुए सितारे बन गए हैं।⭐️-
कि जनाब राह देखेंगे तेरी, चाहे जमाने लग जाएं,
या तो तू आ जाए,
या हम कहीं गहरी नींद के ठिकाने लग जाएं-
न किसी ने बुलाया था, न किसी को निभाना है,
तूने ही रिश्ता बनाया था, तुझे ही ये निभाना है!-
खुशियाँ जब नयी आने वाली हों,
तो पुराने रिश्तों का बोझ बड़ी सादगी से कम हो जाता है !-
काश गुज़रा हुआ वक़्त भी फिर लौट के आ पाता,
रिश्तों के पुराने होने पर भी उन्हें नये जितने खाश बना पाता !
-