एक आस थी तुझसे मिलकर गलतफहमियां मिटाने की,
मुलाकात जो हुई, मेरी ये गलतफहमी दूर हो गई।-
अब मुझे दर्द महसूस नहीं होता,
मेरी मोहब्बत को किसी और के लिए रोता देखा है मैंने।-
तुमसे बात नहीं करनी और
तुम्हारे अलावा किसी से भी बात नहीं करनी।-
I felt that pain in my chest when I saw you loving someone else,
I felt that part of my heart was breaking when you promised her the same,
It all felt like a nightmare, a nightmare that didn't end,
You left me and hold her hands,
Loving you wasn't enough to keep you close,
Here I'm losing all my words, having a heavy heart, aching in the pain,
Loving you was the biggest mistake I've ever made,
You've taken everything away and I'm drained,
Nothing left inside except the pain!!-
जिसे जिस्मों से खेलने की आदत लग जाए,
उसके लिए प्यार के मायने बस बिस्तर तक होते हैं।-
मैं लड़ी बहुत हूं खुद से तेरे लिए,
तेरी बेइमानिया तेरी आंखों से झलकती थी।
-
अब न तुम , तुम जैसे हो,
न मुझमें कुछ मुझ सा बाकी रहा।
प्यार की दलीलें तो बहुत दी तुमने,
लेकिन न उनमें प्यार था न भरोसा बाकी रहा।-
अभी चुन रही हूं तिनके,
घरौंदा भी बनाऊंगी,
हर आंधी, तूफ़ान और
बारिश से भी बचाऊंगी।
झुंड में रहकर देख लिया,
अकेले उड़कर भी दिखाऊंगी।
कुतरे हुए हैं पंख तो क्या,एक दिन
फिर ऊंची उड़ान भर जाऊंगी।-
बेवफाई के बाज़ार में आज कोई रिश्ता बेच आया,
भरोसे को बेच कर एक नया रिश्ता खरीद लाया है।-