कुछ कमी भी जरूर है,
किस चीज की कमी?
स्वयं की..हाँ स्वयं की।
ख़ुद के साथ, साथ का विश्वास
किसी से ना कोई आस,
सिर्फ स्वयं के ऊपर विश्वास
मजबूरी है, पर हटाईए
स्वयं का साथ थामिए,
मंज़िल दूर है तो सही..
पर जाइए, और पाइए।
-
No one comes to fix you.
You broke yourself with tears,
You start living in fear,
You saw a knife,
Think to take your life,
You try, you cry,
blood flows, and you die,
And no one get a chance
to say a good bye.
They don't think so,
and they don't need to.
-
जंग ए कलम को अब
चलाना है दोस्त,
रुके सैलाब को
लाना है दोस्त,
हम वहीं हैं..पुराने वाले
कुछ भी हो जाए,
अब लौटकर आना है दोस्त।
Welcome back😄😄-
इन यादों के सिलसिलों से कहो
ये थमने का कष्ट करें,
वरना हमारा कष्ट हमें खत्म कर देगा।-
बातों की एक लम्बी कतार है,
जिनमें छुपी हुयी एक हार है।
बातें हार गईं..
ख़ामोशी जीत गयी,
रहने देते हैं न,
वो बात भी अब बीत गई।।-
इश्क़ है मगर दिखाएंगे नहीं
हक भी है मगर जताएंगे नहीं,
तुम लौट जाओ...
अब वापिस नहीं लौटना,
कुछ कहना है मगर अब बतायेंगे नहीं।
-
Me looking at my past memories..
Thinking how sweet and innocent I was.-