Jaane kaisi harkatein karti hu..
Rozana usi se milkar usi ki baatein karti hu..
-
Havingcome to realise in the
first stage of meditation that
we are not our bodies..
In the second stage we make an
even more astounding discovery;
We are not our mind either...-
यूँ आज इस तरह
चुप बैठे हो ..
कुछ हुआ है या ,
हमसे कुछ कहना
चाहते हो ...-
आओ बैठो करीब मेरे
तुम पर कुछ अल्फाज़ लिखूं ...
लिखूं दिल का सुकून तुम्हें
या खुबसूरत ख्वाब लिखूं ...-
The depth of our hearts
Where our imaginary world starts
Those strong feelings from which
we can never make ourselves apart
Yes, it comes from the life remarks-
कभी गुमसुम सी तो कभी बहुत खास
कभी बेबाक सी तो कभी हताश
न जाने और कितने रूख बदलेगी
ये रंग बदलती रात-
It turned into the most beautiful poetry
We've ever heard
The story of two lives
their togetherness , their vibes
their happiness , their cries
their lows nd highs
the journey of their thrives nd lastly
How happily they unite
-
तुम्हारी नाराजगी , तुम्हारा गुस्सा
कबूल है हमें
तुम्हारे नखरे , तुम्हारी अदा
तुम्हारे दुख , तुम्हारी सज़ा
सब कबूल है हमें
कबूल नहीं है , तो वो है तुम्हारे आँसू
और तुम्हारी दग़ा
बोलो दे सकोगे हमें
अपना प्यार और अपनी वफ़ा.........?
-
किसी के लिए महज एक शब्द
तो किसी के लिए जिन्दगी
जीने का दूसरा मौका है-