If you have 100 Reasons to say someone is Wrong!
That someone would too have 101 reasons to say he/she is Right
And you know what
You both have Equal belief in the
Righteousness of your Reasons!!
So, stop trying to show mirror better Smile, learn and move Away!!!-
बचपन मे माँ कहती थी मेरा चंदा है तु
आज भी घेर लेती है मुझे हर मुश्किल में
मानो.....हो तारों का समूह
-
खो गई थी मै, उस पत्थर को देखते देखते
बारिश लगातार उस पत्थर पर पड रही थी
पत्थर शुरूआत में अकडा था बहुत
वो तो अब भी बोल रहा था
पिघलता नहीं मै और
पिघल रहा था
all i understood is We can accept and love the people whom we don't involve with....-
To:-
The reason of my Smile
Just want to tell you that I found affection, respect, recongnition, protection, depth and love in you. I don't want to step forward and mess this up. And I want this to remain Beautiful and admirable for whole life. even if we do not able to step up together.I am Smiling to know that our footsteps will always be together in some unnoticed corner of earth.
Yours Beautiful Memory.
....-
Tasaaliyon ki jagah kahan h, yahan sitare gardishon m taak rhe.
kisiki jarurat kahan h
yahaan andr ke jugnu jhaak rhe.
sawarlena khud ko Kal, Aaj tumara 'mein' bebaak rhe.
Tasaaliyon ki jagah kahan h, yahaan sitare gardishon m taak rhe.-
राज को राज ही रखना....
मुस्कुराकर तकलीफो पर पर्दा करना....।
गलती किसी की भी हो ,उगुँली खुद पर करना.....
अपने हिस्से की गलतियों को याद रखना.......।
किसी पर निसार होकर अपने सपने मत भूलना....
जिम्मेदारियाँ तुम्हारी है ,उनसे मुँह मत फेरना....।
खामोश दिखना पर खामोश मत रहना....
जिंदगी चिंगारियां दे ,अगर ,तो तुम उससे आग लगाना....
मदद सबकी करना......
मगर मदद के नाम पर खुद का शोषण मत करवाना...
उलझी बातो को मत सुलझाना ....
वक्त के नाम हर पहेली सौंप आना.....।
लोग हल्के मे ले लेंगे,वरना....
इसलिए मुक्तसर सा गुरुर,अपनी शख्सियत मे लाना...।
वक्त बीतने देना ,बस तुम मत बीत जाना
वक्त गुजरने देना ,कही तुम मत ठहर जाना......।
-
शहर मे अनजान होगे
तो भटककर सही ,रास्ता पा जाओगे
शहर मे जानलेवा जानकार होंगें
सही रास्ते मे आकर ,रास्ता भटक जाओगे......
अनजान ही रहने दो-
खुद को ढुढने के रास्ते पर निकलते
राह दिखाने कि उम्मीद अंधेरे से करते
वही खडे हो, उसी जगह पर.......
जहां तुम्हारी परछाई
तुम्हेेे अपनी नही लगी थी.....
-
ं
कितना नासमझ है ये समझदार इश्क
आधे सच को पूरा सच कहता है
और..........
पूरे झूठ को आधा सच मान लेता है.......-