बैठें हैं हम आज भी
हिल मिल सारे घर वाले
एक आहट जिसको सुनने को
सबके श्रुति व्याकुल हैं....-
"ज़ज़्बात" दिल से दिल तक...
Follow me on Instagram
vaishali_quote... read more
शिक्षित व्यक्तियों के बीच, मैं ख़ुद को
अशिक्षित, नज़र बस आता हूं
जब सब कुछ दिखाई देकर भी
मैं, मूर्ख बनाया जाता हूं!
और किस, वर्तमान का हिस्सा हूं मैं
ना आज, समझ उसे पाता हूं
जब अपने अपनों बीच रहकर भी
मैं, पराया जताया जाता हूं!!-
तू रख हौंसला, ये देरी भी कटेगी
काबिल-ऐ-तारीफ़ होंगे सब,
तेरी अपनी भी एक पहचान बनेगी...
और ये ज़माना है,
जो हर किसी की बातें बनाने में, मशगूल है
तू बस सब्र कर ज़रा सा
तेरी बारी आने पर, यहां सबकी बोलती रुकेगी!!-
ख़ामोशी भी अपनी
एक बुलंद आवाज़ लिए बैठी है
कोई सुने तो समझे
यही एक आस लिए बैठी है
और छेड़ो ना तुम
इस ख़ामोशी को, यूं पत्थर मार
समुंदर में लहरें अभी भी
उदासी की अट्टहास लिए बैठीं हैं!!-
ये बातें ही तो हैं,
जो अब तलक दर्मियां हैं हमारे...
वरना इश्क़ तो, कबसे रूठा बैठा है!!-
सलाहकारों से भरी पड़ी है ये सारी दुनिया,
कोई जिए इक भी दिन, हमारे जैसा...
तो कुछ बात बने!!-
कि... राधे मान मैं ख़ुद को अब,
कान्हा में बस जाऊंगी
मीरा की परछाई बन,
भक्तन कोई बन जाऊंगी
और प्रियसी बनूं या वैरागी बनूं,
प्रियसी बनूं या वैरागी बनूं...
कहां रत्ती भर भी खलता मुझको
बस कान्हा कान्हा बोल यूं ही
कान्हा में मिल जाऊंगी!!
जय श्री कृष्णा 🙏-
ताउम्र अपनी, तुम्हें चाहना है मुझे
मगर ज़रूरत के लिए नहीं, मोहब्बत के लिए!!-
ज़रूरी नहीं, कि हर ज़रूरी बात
जो आपके लिए ज़रूरी है..
वो, उनके लिए भी ज़रूरी हो,
जो आपके लिए ज़रूरी हैं!!-
यादें रखीं हैं तुम्हारी, कुछ मेरे पास
सहेज रखीं हैं मैंने, कबसे ही
बिछड़े हुए तो, इक अरसा बीत गया
जैसे कल की ही बात हो, तबसे ही
कुछ मुलाकातें कैद हैं, ज़हन में आज भी
ताज़ी हैं तब थी, वैसी ही
वादे तो सारे, बातें ही रह गई
जैसे तू आज है मेरे पास, वैसी ही!!-