There is a deep pain of mine,
Yet I always claim I am fine.
My heart, shattered like a glass of wine,
I wonder—am I unworthy of love divine?
But no more regrets, no lingering guilt,
I’ll rise again, with strength rebuilt.
I’ll find my peace, my wounds concealed,
And emerge, completely healed. ,-
Love writting write for myself
From uttarakhand
I want to hold your hand not just for holding,
But for believing that you are with me .-
ये देश
जान है मेरी पहेचान है मेरी,
कहानी है बलिदानों की,
सरहद पर मिटने वाले दीवानों की।
ये आज़ादी सस्ती नहीं,
रंगी है खून के रंगों से,
उन वीरों पर लिपटे हुए तिरंगों से,
देखती हूं जब यह तिरंगा,
मान बड़ा ही होता है ,
इस तिरंगे की खातिर,
बलिदान बड़ा होता है।
-
मैं रातों की बातों में खोया हुआ हूं,
मैं चलता मुसाफ़िर सोया नहीं,
मैं दर्द में भी मुस्कुरा रहा था,
हार कर कभी रोया नहीं,
मैं रातों की बातों में खोया हुआ था ,
मैं चलता मुसाफ़िर सोया नहीं।
-
रातों की नींद अपनी उसकी बातों में गुजार ली,
आदत सी बन गए जब यादों में गुजार ली।-
There is a deep pain of mine
but i will always say I am fine,
My heart is broken like a glass of wine
Isn't I'm not worthy of love ,
the question is running in my mind.
But no more regrets,
no more guilt,
I will be fine,
And will come up completely healed-
Live your life on your own terms
forget about what would people say-
वक्त के साथ बदलते गए
कभी गिरते तो संभलते भी गए
गिरे जो तो चोट भी लगी
दर्द भी हुआ
मामूली समझकर आगे बढ़ते ही गए
रुके ना रास्तों पर
क्योंकि दिल मंजिल की तलाश में था।-