कुछ बातें अल्फ़ाज़ों की मोहताज़ नही होती
कुछ रिश्तों के ख़िताब नही होते
कुछ अपने अंजनो से ख़ास नही होते
कुछ ग़म सुख का साज़ नही होते
के कुछ लम्हे वक्त के मोहताज़ नही होते …-
कुछ रिश्ते जान के भी अंजाने होते हैं
गुम जो ज़माने में होते हैं
एक नज़र जो उस शख्स पे पड़ती हैं
जिसके सपने भी सुहाने होते हैं
बेनाम उन रिश्तों के कुछ अपने अफ़साने होते हैं
लफ़्ज़ों को क़ैद कर खुद में ख़्वाबों के आशियाने होते हैं
कुछ रिश्ते जानके भी अंजाने होते हैं ।-
सुकून मिलता हैं उसकी बाहों में मुझे,
यूँही नही ये दिल हर पल उसे सिने से लगाना चाहता हैं....।-
कभी-कभी दिल करता हैं बस एक पल के लिए ही सही सब कुछ भूल कर उस एक शख्स का हों जाऊँ, के हज़ारों की भीड़ मे तनहा होने से बेहतर उसकी बाहों मे खो जाऊँ...
-
Some moments breaks you so what
some moments heals you for forever...-
कुछ खुद की कहाँ करो कुछ उनकी सुना करो कभी हाँ तो कभी ना भी किया करो ।
जो शब्द ज़ुबान पर ना आएँ कभी उन्हें भी समझा करो कुछ खुद की कहाँ करो तो कुछ उनकी सुना करो ।
कुछ कहने से पहले सोचा करो कुछ खुद की कहाँ करो तो कुछ उनकी सुना करो ।
कभी आँखो से झलकते ख़्वाब देखा करो जो रूहतक जाती है वो खवाइशे सुना करो
कुछ अपनी कहाँ करो तो कुछ उनकी सुना करो ।
जब करो दो बातें तो उनका मतलब भी समझा करो कुछ अपनी कहाँ करो कुछ उनकी सुना करो ।
जाने अनजाने कभी खुद्को ख़फ़ा ना किया करो कुछ अपनी कहाँ करो तो कुछ उनकी सुना करो ।-
मोहोब्बतें गुज़रा नही करती
बस दिल के किसी कोने में
वक़्त के साथ क़ैद हो जाती हैं...-
Love will always find its way towards Right person,but first you just need to
find the Love within Yourself-
महरूम था वो दुनिया कि भीड़ में इस क़दर
के अपना साया भी उसे धुंधला नज़र आने
लगा के खोकर जमाने में खुद को वो
ख़्यालों का जहान बसाने लगा-