Vairagi   (वैरागी)
139 Followers · 26 Following

तलाश है ख़ुद की, लाश होने से पहले...
#VairagiSays #VairagiKeDohe
Joined 3 October 2019


तलाश है ख़ुद की, लाश होने से पहले...
#VairagiSays #VairagiKeDohe
Joined 3 October 2019
16 MAR 2022 AT 1:37

इन सन्नाटों की भी अपनी कहानियाँ है...

-


25 MAY 2020 AT 10:42

भोला भूखा भाव का, मन से ले पुकार।
दौड़ा आए पुकार से, कुछ भी लिए आकार॥

-


28 APR 2020 AT 13:07

तू निर्गुण, तू ही निराकार है, तू सत्य है, तू ही शिव है,
यह बतलाने तुझको आया है.!
ख़ुद शिव, शंकर बनके आया है, तुझसे तुझ की बात करने,
यह आदि शंकर आया है.!

-


9 JUL 2021 AT 23:10

कभी कभी ख़ुद के क़रीब आने के लिए,
दुनियां से दूर भी जाना पड़ता है.!

-


7 JUL 2021 AT 22:31

खोने को शहरों का आराम है, पाने को सुकून का पूरा आसमान...

-


28 MAY 2021 AT 15:36

काल की काली दीवारों पर लिख आया,
वो हर एक काव्य मेरा भारत था।
बदनाम गिया गया मैं लाख मगर,
मुझ पर लगा हर इल्ज़ाम भारत भारत था॥

अंग्रेज़ न समझ पाए मेरी कूटनीति का,
हर माफी वाला हिस्सा भारत था।
बंधन से आज़ादी कि हर मांग में मेरा,
आज़ाद मिट्टी का ख़्वाब भारत भारत था॥

देशद्रोह का कलंक लेके जीया हूं मैं,
जीती हुई सांस सांस में मेरे भारत था।
इतिहास क्या निर्दोष बताएगा मुझे,
मेरे रक्त के हर कतरे में भारत भारत था॥

-


31 MAR 2021 AT 12:15

त्रिशुलधारी शंकर जसा, खडगधारी शिवराज बघा।
दुभाजताना म्लेंच्छास, शिव रुद्राची तलवार बघा॥

-


2 DEC 2020 AT 22:57

तलाश होने के लिए, पहले गुम होना पड़ता है.!

-


26 NOV 2020 AT 11:06

२६/११

जो गोलियां चलती कई मासूमों पर,
वो गोलियां झेलीं आपने ख़ुद के सीने पर,
आतंकी संकट था जो वतन पर,
वो मिटाया आपने खेल के अपनी जान पर,
है आज नमी इन आँखों पर,
शीश झुका है "ओंबले जी" आज आपके नाम पर.!

-


30 OCT 2020 AT 22:32

मैं तुम्हारा दोस्त हूँ; तुम्हारी खूबियों या खामियों का नहीं...

-


Fetching Vairagi Quotes