Vaibhavi Patil   (Itsme_vaibhavi)
186 Followers · 84 Following

लिखना पसन्द है मुझे इसलिए लिखती हूँ 🙂
Meet me on insta @itsme_vaibhavi
Joined 29 November 2017


लिखना पसन्द है मुझे इसलिए लिखती हूँ 🙂
Meet me on insta @itsme_vaibhavi
Joined 29 November 2017
10 SEP 2021 AT 12:40

मेरे तो तुम हो
पर मेरे साथ नही हो
मेरे दिल मे हो
पर आसपास नही हो

-


19 FEB 2020 AT 12:58

महाराजांसारखी वेशभूषा केशभुषा कराल हो
पण महाराजांनसारख सुंदर आचरणाच काय?
तुम्ही महाराज असलेला भगवा घेऊन फिराल हो
पण महाराजांच्या थोर विचारांच काय?
तुम्ही महाराजन सोबत फोटो काढ़ाल हो
पण महाराजांनसारख स्त्रीदाक्षिण्य दाखवल काय

-


25 AUG 2021 AT 5:09

ख़तम नही होती जरूरते
तुम सुकून खोजा करो
प्यार करो तो जताओ
तुम मन मे न रखा करो
शिकायते हो अगर किसीसे
तो बातकर सुलझाया करो
मन मे बैर न रखो दोस्तो
जिंदगीके सफर को खुलकर
जिया करो

-


21 AUG 2021 AT 3:32

जिन्दगी की दौड में सबको आगे बढ़ना है
रिश्ते चाहे पिछे छूटे सबको अव्वल आना है
दौलत शौहरत पाकर सबको अमीर बनना है
रातों की नींद गयी फिर भी रुतबे को बढ़ाना है
चंद पलों की ज़िंदगीमें तुझे सिर्फ पैसा कमाना है

-


21 AUG 2021 AT 2:32

अगर दर्द देना हो तो
दर्द देने के लिये आ
ए जाने पहचाने अजनबी
तू चाहे तो बेवफाई सीखने ही आ
यू तो सच्ची मोहब्बत चाही हमने
तू जूठी ही सही मोहब्बत दिखाने आ
नासूर बने दिल के जख्मों पर अब
तेरे जुठे लब्जोके मरहम लगाने आ

-


7 AUG 2021 AT 5:29

जीने के लिए सोचा ही नहीं दर्द संभालने होंगे मुस्कुराये तो मुस्कुराने के क़र्ज़ उतारने होंगे मुस्कुराऊं कभी तो लगता है जैसे होंठों पे क़र्ज़ रखा है तुझसे नाराज़ नहीं ज़िन्दगी हैरान हूँ मैं, हो हैरान हूँ मैं...

-


5 AUG 2021 AT 5:44

जिंदगी तेरे अंदाज
चंद सांसोकी डोर में
पिरोये हे लाखों अरमान

-


26 JUN 2021 AT 2:56

तेरी तरह खूबसरतीसे खत्म होती हर बात
तो शिकायत न रहती किसी टुटते रिश्ते से

-


26 JUN 2021 AT 2:51

तूझ्या मीठीतली कैद ही आवडेल
नको ते नकोसे विरहातले स्वातंत्र्य

-


9 JUN 2021 AT 0:13

परिंदा कभी डरता नही तूफ़ानोंसे
वो पंख फैलाये उड़ान भरता है
फिर क्यों इंसान हारता हालातों से
और जीने का जज्बा हार देता है

-


Fetching Vaibhavi Patil Quotes