चाय की प्याली में,
यादों का स्वाद।
गरम पकोड़े और,
शाम की बरसात…!-
Sometimes just to bring a smile on your face.
Dob... read more
वक्त ठहरता नहीं,
बस बहता रहता है...
हर थके हुए की तकरार,
सहता रहता है...
थोड़ी और कोशिश कर तो सही,
शायद मैं बदल जाऊँ...
यही तो वक्त,
कहता रहता है...-
सोने की कोशिश में,
पूरी रात जाग रहा हूं |
और सुबह होते ही,
सपनों के पीछे भाग रहा हूं…!-
रोज हार जाता हूँ..
न जाने किन विचारों में खोया,
सुबह के उस पार जाता हूं…!-
किसीने कहा, पहले तो बहुत सख्त थे,
कई सालों बाद मुस्कुराते दिख गए,
हमने कहा, ठोकर जो खाए जीवन में,
कि हम हंस कर ग़म छुपाना सीख गए।-
एक दोस्त आया था,
कुछ पुरानी यादें दे गया
दिल में खुशी और
आंखों में आंसू दे गया…!-
आता निघायला हवं
बाहेरच जग बघायला हवं,
खूप झालं केवळ असण
आता खरोखर जगायला हवं...!-
डुबा हुँ तेरे खयालों में इस कदर की,
अब तैरने का मन भी नहीं करता....।-
एक जो बोलने की हिम्मत न कर सका और
दूसरा जो सब कुछ जानने के बावजूद अनजान रहा...!-
ना जाने कितने दिल टूट जाते हैं,
जिंदगी भर के रिश्ते,
बहुत पीछे छूट जाते हैं...!-