लिखने से कोई इंसान शायर नहीं बनता,
शायरी मे इंसान "इंसान" नहीं रहता.!!-
सुना है,
मुझे अंधेरे मे रखकर, तुमने गझल लिख दी,
पता है,
तुम्हारे लफ़्ज़ों, की रोशनी मे भी, मैं ही था..!!-
" ए खुदा "
रिश्ते बनाए तुमने, तुम्हारा क्या है,
मैं खुद तुमसे हूं, बता मेरा वज़ूद क्या है ..!
क्यों करु तेरी इतनी फ़ितरत , ना मेरा तुझसे कोई वास्ता,
सच कहता है तू, खुद देख ले अपना रास्ता ..!!
तुम हर जगह बसते हो, ना तेरा कोई ठिकाना,
आया हूँ तुमसे मिलने, करके एक और बहाना..!!!
-
हम सिर्फ़ ज़वाब ही अच्छे देते हैं,
आपने सवाल पूछकर ग़लती की..!-
ज़ाहिर सी बात है,
के तुम भूल गए हो,
मैं सपने देखता नहीं,
फिर क्यों चल आए हो..!-
तुम देर से आए ,कोई बात नहीं,
तुम साथ क्या लाए, कोई गम नहीं..!
माना की तुम आए, यूं चलकर यहीं,
क्यों देर कर दी,खुद रुककर वहीं..!
तुम साथ हो, कुछ दिन सही,
तुम पास हो, कुछ पल सही..!
तुम हो वहाँ, जहाँ तुम सहीं,
तुम हो वहाँ, जहाँ मैं नहीं..!
-
कुछ मशहूर रातों का "इश्क़" आज भी जिंदा है,
अपनी ही कहानियों मे,
जहां, महफिलें तो मेरी सजती रहीं,
पर,गजले तो सिर्फ़ आप ही गाती रही..!-
कुछ ख़ामोशियाँ क़ैद है मेरी कलम मे,
हर वक्त "तुम्हें" लिखने की वज़ह पूछती है..!-
In fact, I welcome the decision of today's honorable Prime Minister Narendra Modi, who expected Modiji to take the same decision today.
The horror of this Corona is widespread all over the world today. Governments, hospitals, doctors and many staff and police in every country are seen trying their best in this regard.
In today's World Health Organization meeting, India is appreciated because the prevalence of the disease is not so prevalent in a country with such a large population and it is said that the decision taken by India is entirely appropriate. It's a lot of fun for all of us, but we haven't won yet. We still have to put a lot of effort into this house.
And after this meeting, Modi's decision to close India for 21 days today is very appropriate so we can make further progress in this.
This is a time for all of us to test, so we should all sit in the house together and help the administration. Only then can we succeed in this fight ..
And once again we can show the strength of India to this world ..!-