चाहत नहीं है कुछ बया करने की अब चाहत है तुझे अपना बनाने की🙂
-
I am not so stylish but i've learned to work with what i have💪🏻
उनकी आँखों का दीदार कुछ यूं भाता है
मानो बिना पिये ही नशा सा चढ़ जाता है-
Dedicated to my sweet sisters😊
वक़्त बदले, मौसम बदले
पर तुम न कभी बदलना
छोटी छोटी चीजो पर
हमेशा तुम मुझसे झगड़ना
tom एंड jerry की तरह मुझको तंग करते रहना
गलत होने पर लड़ना
सही करने के लिए मुझे भले ही कस के कूटना
वक़्त बदले, मौसम बदले
पर तुम न कभी बदलना
तुम हो सबसे न्यारी
बस यही है तुमको सोचना
ख्याल मिले न मिले
फिर भी तुम मुझको अपना ही समझना
वक़्त बदले, मौसम बदले
पर तुम न कभी बदलना-
आओ सुनाए एक कहानी
उसमे मेरी पांडा रानी
उनकी हर एक बात बताऊ
समझदार है, नटखट भी है
थोड़ी पागल सी भी है
इस अदा पर तो मैं मर ही जाऊ
ऐसी बहन पर मैं रोज इतराऊ
कभी भी झगड़े रोज ही डाटे
इस अदा पर कायल हो जाऊ
ऐसी बहन पे मैं रोज इतराऊ
अगले जन्म में जब वो आए
मैं भी पीछे से आ जाऊ
ऐसी बहन पे मैं रोज इतराऊ
ऐसी बहन पे मैं रोज इतराऊ-
मेरा नाम है वैभव
असंभव को भी कर दु सम्भव
लोगो को लगता है खाता हूं भाव
fuck you dude and go your गाँव-
हाल ए इश्क़ बता नहीं सकते
अपना दर्द जता नही सकते
4 बार है कट चुका
अब फिर कटवा नही सकते-
मंजिल की चाह तो है सबमे
पर मेहनत करता नही है कोई
मिल जाये सफलता सबको
ये चिप्स का पैकेट नही है कोई
जुनून तो आता है सबमे
पर मोटिवेशन से बनता नही है कोई
बनना है तो बन के दिखा
बोलने से होता नही है कोई-
अक्सर रातो में एक खयाल सा आता है,
कुछ कर गुजरने का मन मे सैलाब सा आता है,
कैसे करूँगा मैं;
फिर सब होगा ये जवाब सा आता है,
अक्सर रातो में एक खयाल सा आता है,
कुछ कर गुजरने का सैलाब सा आता है।-
ज़िन्दगी में दो पल हसीन आये
पहला दुनिया मे आये
दूसरा मा की गोद से आये-