Vaibhav Verma   (Vaiभव✍️)
191 Followers · 19 Following

Tea lover☕❤
I am not so stylish but i've learned to work with what i have💪🏻
Joined 15 July 2018


Tea lover☕❤
I am not so stylish but i've learned to work with what i have💪🏻
Joined 15 July 2018
27 OCT 2018 AT 9:22

चाहत नहीं है कुछ बया करने की अब चाहत है तुझे अपना बनाने की🙂

-


13 MAY 2020 AT 11:29

उनकी आँखों का दीदार कुछ यूं भाता है
मानो बिना पिये ही नशा सा चढ़ जाता है

-


3 APR 2020 AT 19:51

Dedicated to my sweet sisters😊
वक़्त बदले, मौसम बदले
​पर तुम न कभी बदलना
​छोटी छोटी चीजो पर
​हमेशा तुम मुझसे झगड़ना
​tom एंड jerry की तरह मुझको तंग करते रहना
​गलत होने पर लड़ना
​सही करने के लिए मुझे भले ही कस के कूटना
​वक़्त बदले, मौसम बदले
​पर तुम न कभी बदलना
​तुम हो सबसे न्यारी
​बस यही है तुमको सोचना
​ख्याल मिले न मिले
​फिर भी तुम मुझको अपना ही समझना
​वक़्त बदले, मौसम बदले
​पर तुम न कभी बदलना

-


2 MAR 2020 AT 11:01

आओ सुनाए एक कहानी
​उसमे मेरी पांडा रानी
​उनकी हर एक बात बताऊ
​समझदार है, नटखट भी है
​थोड़ी पागल सी भी है
इस अदा पर तो मैं मर ही जाऊ
​ऐसी बहन पर मैं रोज इतराऊ
​कभी भी झगड़े रोज ही डाटे
​इस अदा पर कायल हो जाऊ
​ऐसी बहन पे मैं रोज इतराऊ
​अगले जन्म में जब वो आए
​मैं भी पीछे से आ जाऊ
​ऐसी बहन पे मैं रोज इतराऊ
​ऐसी बहन पे मैं रोज इतराऊ

-


5 FEB 2020 AT 12:08

मेरा नाम है वैभव
​असंभव को भी कर दु सम्भव
​लोगो को लगता है खाता हूं भाव
​fuck you dude and go your गाँव

-


21 JAN 2020 AT 16:43

हाल ए इश्क़ बता नहीं सकते
​अपना दर्द जता नही सकते
​4 बार है कट चुका
​अब फिर कटवा नही सकते

-


9 JAN 2020 AT 18:23

मंजिल की चाह तो है सबमे
​पर मेहनत करता नही है कोई
​मिल जाये सफलता सबको
​ये चिप्स का पैकेट नही है कोई
​जुनून तो आता है सबमे
​पर मोटिवेशन से बनता नही है कोई
​बनना है तो बन के दिखा
​बोलने से ​होता नही है कोई

-


29 DEC 2019 AT 17:17

अक्सर रातो में एक खयाल सा आता है,
​कुछ कर गुजरने का मन मे सैलाब सा आता है,
​कैसे करूँगा मैं;
​फिर सब होगा ये जवाब सा आता है,
​अक्सर रातो में एक खयाल सा आता है,
​कुछ कर गुजरने का सैलाब सा आता है।

-


6 OCT 2019 AT 20:52

लोगो से रहो दूर
​तभी बनोगे कोहिनूर

-


27 SEP 2019 AT 11:34

ज़िन्दगी में दो पल हसीन आये
​पहला दुनिया मे आये
​दूसरा मा की गोद से आये

-


Fetching Vaibhav Verma Quotes