दूरियों से फर्क नहीं पड़ता,
बात दिलों की नज़दीकियों से होती है। ✨
दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते हैं वरना मुलाक़ात तो ना जाने कितनों से होती है..!! 🌹-
किसी ने क्या खूब कहा है:
औरों के लिए गुनाह सही,
हम पिएं तो शबाब बनती है ।
अरे सौ गमों को निचोड़ने के बाद,
एक कतरा शराब बनती है ।। 🥃🥀-
जिंदगी जख्मों से भरी है माना हमने,
वक्त को मरहम बना कर तो देखो।
मौत से तो एक दिन सबको हारना है हुजूर,
जीते जी इन जख्मों से जीत कर तो देखो ।। 🥀
-
फुरसत से करेंगे तुझसे हिसाब ऐ जिंदगी,
उलझे हुए हैं अभी हम खुद को सुलझाने में।।🥀-
अच्छी लगने लगी है ये खामोशियाँ ।
अब हर किसी को
.
.
.
.
जवाब देने का सिलसिला जो ख़त्म हो गया ।। 🍂-
जिंदगी से कुछ ज्यादा नही, बस इतनी सी फरमाइश है,
अब तस्वीर से नही,
तसल्ली से मिलने की ख्वाइश है ।।🤞🏻-
तुम भी कमाल करते हो,
उम्मीदें इंसान से लगा के,
शिकायतें भगवान से करते हो ।। 🙏🌟-
किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंजिल,
कोई हमारी तरह उम्र भर सफर में रह गया ।🍂
किसी को मिल गई मोहब्बत एक नज़र में,
कोई हमारी तरह उम्र भर सबर में रह गया ।। 🥀
-
मेरी आंख से उसका गम छलक तो नही गया,
उसे ढूंढ कर कही मैं भटक तो नही गया ।
ये जो इतनी बेरुखी से देखता है वो मुझे आज कल,
कहीं वो शख्स मुझसे ऊब तो नही गया ।।🫥-
होंठों की हंसी को न समझ
हकीकत-ए-जिंदगी।
दिल में उतर कर देख कितने टूटे हुए हैं हम ।।🙂-