Vaibhav Verma   (The Scribbling Pad❣️)
53 Followers · 25 Following

Joined 10 November 2017


Joined 10 November 2017
31 AUG 2024 AT 1:40

दूरियों से फर्क नहीं पड़ता,
बात दिलों की नज़दीकियों से होती है। ✨

दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते हैं वरना मुलाक़ात तो ना जाने कितनों से होती है..!! 🌹

-


20 JUL 2024 AT 0:42

किसी ने क्या खूब कहा है:

औरों के लिए गुनाह सही,
हम पिएं तो शबाब बनती है ।

अरे सौ गमों को निचोड़ने के बाद,
एक कतरा शराब बनती है ।। 🥃🥀

-


7 JUL 2024 AT 19:37

जिंदगी जख्मों से भरी है माना हमने,
वक्त को मरहम बना कर तो देखो।

मौत से तो एक दिन सबको हारना है हुजूर,
जीते जी इन जख्मों से जीत कर तो देखो ।। 🥀

-


4 JUL 2024 AT 14:38

फुरसत से करेंगे तुझसे हिसाब ऐ जिंदगी,
उलझे हुए हैं अभी हम खुद को सुलझाने में।।🥀

-


13 JAN 2024 AT 3:31

अच्छी लगने लगी है ये खामोशियाँ ।
अब हर किसी को
.
.
.
.
जवाब देने का सिलसिला जो ख़त्म हो गया ।। 🍂

-


21 JUN 2023 AT 2:19

जिंदगी से कुछ ज्यादा नही, बस इतनी सी फरमाइश है,
अब तस्वीर से नही,
तसल्ली से मिलने की ख्वाइश है ।।🤞🏻

-


3 JUN 2023 AT 21:04

तुम भी कमाल करते हो,
उम्मीदें इंसान से लगा के,
शिकायतें भगवान से करते हो ।। 🙏🌟

-


28 DEC 2022 AT 23:48

किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंजिल,
कोई हमारी तरह उम्र भर सफर में रह गया ।🍂

किसी को मिल गई मोहब्बत एक नज़र में,
कोई हमारी तरह उम्र भर सबर में रह गया ।। 🥀

-


13 OCT 2022 AT 23:35

मेरी आंख से उसका गम छलक तो नही गया,
उसे ढूंढ कर कही मैं भटक तो नही गया ।
ये जो इतनी बेरुखी से देखता है वो मुझे आज कल,
कहीं वो शख्स मुझसे ऊब तो नही गया ।।🫥

-


13 AUG 2022 AT 0:34

होंठों की हंसी को न समझ
हकीकत-ए-जिंदगी।
दिल में उतर कर देख कितने टूटे हुए हैं हम ।।🙂

-


Fetching Vaibhav Verma Quotes