दूर नहीं जाके भी चले जा रहे हो
बताओ भी तुम करना क्या चाह रहे हो
इतना कहते हो इतना सुनाते हो
मन में बसे शक को भी
हकीकत बना लाते हो
और जो गवाही मिल भी जाए तुम्हे
फिर भी हमसे नज़रे चुराते हो
तुम ही बताओ हम करे तो करे क्या
अगर गुनाह हुआ है हमसे
तो उसके बदले में हम करे तो करे क्या
अब तो बाते भी नहीं समझा रहे हो
दूर नहीं जाके भी चले जा रहे हो
बताओ भी तुम करना क्या चाह रहे हो
-
par hame toh dard ko kamane ka shauk hai
Suna hai khushi... read more
जो कर दूं मैं तारीफ़ तुम्हारी
सुन उसे शर्मा जाओगी
इश्क़-ऐ-खत जो दिल में मेरे , पड़े हुए हैं सालों से
एक बार जो पढ़ दु मैं
सुन उसे घबरा जाओगी
डरों न तुम इन बातों से मेरे
ये मन में उलझे खयालात हैं बस
डरों न तुम इन बातों से मेरे
ये लफ्जों में उलझे हालात हैं बस
-
तेरा साथ ज़रूरी हैं
तेरी कही हर वो बात ज़रूरी हैं
इश्क़-ए-दरिया में पल दो पल ही सही
तेरी - मेरी मुलाकात ज़रूरी हैं
-
We were meant for each other , his eyes cried out loud , but all she saw was his smile
-
The thing that hasn't changed is
what i feel for you,how i feel for you
or how i make u feel both these things
and if this changes so will your existence
-
व्यंग्य
प्यार करते हैं इसलिए आपकी सूरत पे मरते हैं
आपकी सूरत पे मरते हैं इसलिए आपसे प्यार करते हैं
-
कल जो बेहद करीब थे ,आज दूर होते चले जा रहें हैं
बैगैरतो की बाज़ार में मशहूर होते चले जा रहें हैं
-