अब यूँ करो की मार ही डालो....
ऐसी बेरुखी अच्छी नहीं लगती मुझे!!!-
💪🔥
कुछ तो बात होगी मुहब्बत में,
यूँ ही कोई खुद को हर रोज तबाह नहीं करता।।।-
बिगड़ा हुआ ही ठीक था मैं,
क्यूँ उम्मीद दिखाई तुमने।
टूटा हुआ आईना ही सही मैं,
क्यूँ खुद को चोट पहुंचाई तुमने।।🥺
अब खैर फिर से टूट गया हूँ मैं,
वापस कभी ना आना।
रह लूँगा मैं अकेला तन्हा,
अब कभी नजर भी ना आना।।-
दुनिया की सारी हसरतें एक तरफ़..
तुम्हें देखने की हसरत एक तरफ़!!! 😍-
दिल हमारा एक तहखाना है....
लाखो सपने, यादें, दुःख कैद हैं इसमे 💔!!-
दोस्तो का होना जरूरी है जिंदगी में......
महबूब नहीं जाते साथ रात को घूमने ♥️!!!-
इन आशिकों को वक़्त कहाँ......
कलम यहां लाओ.....
हम लिखेंगे इन बेवफाओ के बारे में!!-
ये तो माँ ने औरत जात की इज़्ज़त करना सिखाया है....
वर्ना जिस्म से मुहब्बत तो हम भी कर सकते थे!!!-
जिन्होंने मुश्किल वक़्त में बूंद भर भी साथ दिया है....
मौका आने दो.... दरिया लौटाऊंगा!!-
अब तो किस्मत ही मिलाए तो मिला दे....
वर्ना हम तो बिछड़ गए है तूफ़ान में परिंदों की तरह!!!
-