ताउम्र
तुम्हारे "गुरूर" को संभालता रहा
इल्म ना था
कि तुम्हें संभालने वाला कोई और है।-
#tech_industry के शहंशाह अपने बच्चों को एक निश्चित समय सीमा तक ही स्मार्ट उपकरणों का उपयोग करने देते है। चाहे @JeffBezos, @sundarpichai और @BillGates । आखिर क्या कारण है?
जैसेकि brounevita, boost जैसे प्रोडक्ट खुद विराट, शाहरूख, करीना उपयोग नही करते,लेकिन अमनागरिक उपयोग करता है।-
2022 से 2023 में के वैलेंटाइन डे पर निब्बा-निब्बी के रिश्तों में आएगी गिरावट।
गुलाब की दुकान से लेकर, टेड्डी इत्यादि दुकानों में छाई रहेगा मंदी।-
श्रेष्ठता की भूख कभी क्रांति, कभी विनाश का कारण बनती है। क्योंकि हम मनुष्यों के पूर्वज जंगली थे, तो कंही न कंही वर्तमान मनुष्यों में यह अडियलता, जंगली विचारधारा का आईना दोहराती है।
-
लोहा और सोना दोनों का आकार परिवर्तन करने के लिए इन्हें पीटा जाता है।
लोहे की पिटाई लोहे से की जाती है लोहा बहुत तेज चीखता है,और सोने की पिटाई भी लोहे से की जाती है, तो यह शान्त रहता है।
सब फर्क इतना है,कि जब अपना अपने को दर्द देता हैं, तो चीख निकलती ही है।-