किसी को खोने का डर उतना ही होता है,
जितना उसे पाने का भ्रम-
गलत लोगों के बीच रहना भी तजुर्बा है..
अक्सर सही लोगों की पहचान करा देता है..-
पत्थर पूजे हरि मिले..
तो मैं पूजूँ पहाड़..
माला फेरन से कछु ना होए..
चाहें करो दिन रात...-
अपने हर लम्हे में तेरा नाम लिखना चाहता हूँ..
ताउम्र मैं बस तेरा होकर रहना चाहता हूँ..-
राह फ़िक्र की छोड़ कर, खुद से इश्क़ किये जा..
बेफिक्रे इस दिल को, एक नयी धड़कन दिए जा..-
तू ख्याल रखा कर अपना..
मुझे खुद से भी ज्यादा परवाह है तेरी..
नहीं पता कितनी मोहब्बत करती है तू मुझसे..
लेकिन आखिरी मोहब्बत है तू मेरी..-
हांसिल तू मुझे पहले भी ना था..
खोया मैंने तुझे आज भी नहीं.. ❤️❤️-
सारे ज़माने में बट गया "वक़्त " उनका..
हमारे हिस्से में सिर्फ "बहाने " आये!!-
अगर वो इस ज़िन्दगी में एक बार मेरा होता..
तो मैं ज़माने की किताबों से लफ्ज़ बेवफाई मिटा देता...-
धधकती सिसकती तेरी इन आंहो को, और उकसाना चाहता हूँ..
है कैद जो ये दरिया वासना का तेरे अंदर, उससे अपने इश्क़ की प्यास बुझाना चाहता हूँ...-