Plz... Subscribe
my youtube channel :
VK Educational Hub
Like and share with friends-
अम्बेडकर नगर से आया हूं👣🚘🏎️
इलाहाबाद में पढ़ता हूं 📒📝📖🥇
... read more
आदि है अनंत है
महाकाल तीनों लोक का
जटाओं में चांद बंधा
नाम भोले नाथ जिसका
जो बिराजमान है कैलाश पर
जिसके जटा से निकलती निर्मल गंगा धार है
मां पार्वती के नाथ
नाम महाकाल है
गला में शोभा नाग की
भष्मधारी धारी नाथ जी
हम दीवाने तेरे रूप के
ओ भोलेनाथ जी
बैल की सवारी जिसकी
भूतों के राजा वो है
नाम जिसका महाकाल
ज़ुबान पर भक्तों के रहता है।
-
तेरे रस भरे होंठो को चूमना चाहता हूं
तुझे अपने बाहों में कसना चाहता हूं
तेरे जुल्फों के बादल के तले रहना चाहता हूं
ये मेरी जान तेरे संग उम्र भर रहना चाहता हूं।।
-
हर लम्हा तेरे साथ रहूंगा ये वादा करता हूं
और अब पकड़ लिया हूं तेरा हाथ
तो कभी छोडूंगा नहीं मेरी जान
मैं अपनी पूरी जिंदगी तेरे नाम करता हूं।।-
वादा करता हूं तुझे ज़िन्दगी की हर खुशियां दूंगा
तेरी अहमियत क्या है मेरे ज़िन्दगी में बताऊंगा
सिर्फ तू मेरा साथ देने का वादा कर मेरी जान
और मैं तुझे हमेशा के लिए अपना बनाऊंगा।।-
कितना प्यार करूं मैं तुझ से
कि तू मेरे साथ हर उम्र रहे
किस भगवान् या अल्लाह से दुआ मांगू
कि तू मेरा साथ हर कदम पे दे...-
तू मुझे सिम्पल सी ही पसंद है
बस तू मेरे लिए इतना ही किया कर
नाक में नथुनी और माथे पर एक बिंदी लगाकर
अपना मुझे ये खूबसूरत चेहरा दिखा दिया कर।-
लाई से कुरकुर, गुड़ से मिठास
पतंगों से उच्ची हो आपकी उड़ान
दिलो में हो प्यार , होंटो पर मुस्कान
बड़ों का आशीर्वाद , छोटो से प्यार
मुबारक हो आपको मकर संक्रान्ति का त्योंहार।-
नहीं जाने देंगे तुम्हें अपने से दूर
कि तुम्हें इस क़दर अपने बाहों में
छुपा लेगें हम
हां तुम्हें अपना बना लेंगे हम।।
-
तुम जो चाहो तो क्या बात होती
फंसी बीच धार में मेरी नईया
तेरे साथ से पार होती
फिर मिल के तेरे साथ
अपनी जीत दिखती ।।-