vaibhav kanaujia   (वैभव(माही))
28 Followers · 13 Following

read more
Joined 9 May 2020


read more
Joined 9 May 2020
26 MAY 2021 AT 13:17

Plz... Subscribe
my youtube channel :

VK Educational Hub

Like and share with friends

-


11 MAR 2021 AT 9:24

आदि है अनंत है
महाकाल तीनों लोक का
जटाओं में चांद बंधा
नाम भोले नाथ जिसका

जो बिराजमान है कैलाश पर
जिसके जटा से निकलती निर्मल गंगा धार है
मां पार्वती के नाथ
नाम महाकाल है

गला में शोभा नाग की
भष्मधारी धारी नाथ जी
हम दीवाने तेरे रूप के
ओ भोलेनाथ जी

बैल की सवारी जिसकी
भूतों के राजा वो है
नाम जिसका महाकाल
ज़ुबान पर भक्तों के रहता है।

-


13 FEB 2021 AT 7:18

तेरे रस भरे होंठो को चूमना चाहता हूं
तुझे अपने बाहों में कसना चाहता हूं
तेरे जुल्फों के बादल के तले रहना चाहता हूं
ये मेरी जान तेरे संग उम्र भर रहना चाहता हूं।।

-


11 FEB 2021 AT 7:41

हर लम्हा तेरे साथ रहूंगा ये वादा करता हूं
और अब पकड़ लिया हूं तेरा हाथ
तो कभी छोडूंगा नहीं मेरी जान
मैं अपनी पूरी जिंदगी तेरे नाम करता हूं।।

-


8 FEB 2021 AT 8:59

वादा करता हूं तुझे ज़िन्दगी की हर खुशियां दूंगा
तेरी अहमियत क्या है मेरे ज़िन्दगी में बताऊंगा
सिर्फ तू मेरा साथ देने का वादा कर मेरी जान
और मैं तुझे हमेशा के लिए अपना बनाऊंगा।।

-


20 JAN 2021 AT 15:43

कितना प्यार करूं मैं तुझ से
कि तू मेरे साथ हर उम्र रहे
किस भगवान् या अल्लाह से दुआ मांगू
कि तू मेरा साथ हर कदम पे दे...

-


19 JAN 2021 AT 16:38

तू मुझे सिम्पल सी ही पसंद है
बस तू मेरे लिए इतना ही किया कर
नाक में नथुनी और माथे पर एक बिंदी लगाकर
अपना मुझे ये खूबसूरत चेहरा दिखा दिया कर।

-


14 JAN 2021 AT 10:23

लाई से कुरकुर, गुड़ से मिठास
पतंगों से उच्ची हो आपकी उड़ान
दिलो में हो प्यार , होंटो पर मुस्कान
बड़ों का आशीर्वाद , छोटो से प्यार
मुबारक हो आपको मकर संक्रान्ति का त्योंहार।

-


16 JUL 2020 AT 17:06

नहीं जाने देंगे तुम्हें अपने से दूर
कि तुम्हें इस क़दर अपने बाहों में
छुपा लेगें हम
हां तुम्हें अपना बना लेंगे हम।।

-


15 JUL 2020 AT 17:07

तुम जो चाहो तो क्या बात होती
फंसी बीच धार में मेरी नईया
तेरे साथ से पार होती
फिर मिल के तेरे साथ
अपनी जीत दिखती ।।

-


Fetching vaibhav kanaujia Quotes