// अब अच्छा सा लगता है //
साँझ की धूप सी हो तुम,
तुम्हारी ओर देखना अब अच्छा सा लगता है,
बारिश के पहले वाली पवन सी हो तुम,
तुम्हारा छू कर जाना अब अच्छा सा लगता है,
वर्षा बाद गीली माटी सी सुगंध है तुम्हारी,
जिसे खुद पर महकाना अब अच्छा सा लगता है,
बच्चों के चेहरे की किलकारी सी हो तुम,
तुम्हारा यूँ हरदम आना अब अच्छा सा लगता है,-
मलंग सी जिंदगी जीने एक बावरा निकला,
बात कल की ही थी और आज देखो
पूरा कारवां ही बन गया..-
ना पड़ना इश्क़ में काफ़िर, मोहब्बत दर्द देता है,
दिखा कर यार के सपने आवारागर्द फिरता है,
है ये रीत इस जग की, ग़र बेहतर कोई मिल जाए,
तो तुमको छोड़ कर महबूब, उस पर ही वो मरता है ||-
चंद लफ़्ज़ों में वो खुद को बयां कर देते हैं,
कुछ लेखक ऐसे ही महफिलें जवाँ कर देते हैं,
-
बेवफ़ाई में निर्बल हो जाता है,
इसका भी क्या क़ुसूर है जनाब,
जब इंसान ही पल भर में ही बदल जाता है,-
बादलों ने देखों कैसे किरणों को मिलाया है ,
कुदरत ने भी सलीके से यहां माटी को उपजाया है,,
शौर्य शांति और संपन्नता पहचान हो जिसकी,
देखो उस देश का तिरंगा खुद प्रकृति ने बनाया है,,
🇮🇳🇮🇳 आजादी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳🇮🇳-
Don't get excited if she messages you 1st,
She is just having noone else for timepass...-
. . . . . . . . . HILL STATION. . . . . . . . . . .
H- heaven on earth
I- in the lap of nature
L- landscapes and
L- lakes and
S- spectacular views
T- to be capture
A- animals, attractive places and
T- trekking spots to visit as
I- It is
O- one of the best gifts of
N- nature-
बहुत बढ़ गया है इश्क़ का कारोबार,
सुना है हर मोड़ पर इसके सौदे होते हैं ||-
रात के अंधियारे में एक लौ जलती हुई दिखी,
किस्मत मेहनत से हसीं ठिठोली कर रहीं थीं
शायद ||-