Vaibhav Dwivedi   (वैभव)
36 Followers · 8 Following

read more
Joined 25 February 2018


read more
Joined 25 February 2018
28 JUN 2020 AT 20:53

चलता हूँ..🙏

-


15 MAY 2020 AT 10:33

जीवन रूपी पथ पर गुजरते हुए, अतीत की सुरंग से गुजरना ही पड़ता है, लाख चाहो इंसान का अतीत उसका पीछा नहीं छोड़ता..

-


13 MAY 2020 AT 20:45

जो उस बेरहम ने ये कहकर तोड़ दिया कि इश्क मुझसे तुम्हें हो सकता है, पर मुझे तुमसे थोड़ा भी नहीं..

-


12 MAY 2020 AT 22:37

यूँ ही कभी-कभी उसको देख लेना, दिल को सुकूं के दो पल मिल जाने जैसा था..

-


11 MAY 2020 AT 13:15

के पूरा हो जाये वो सपना,
दे दूँ दिल उसे जिसे चाहा और पूरी हो जाये ये जीवन रूपी रचना..

-


10 MAY 2020 AT 13:03

आग लगे तेरे मोबाइल और लेपटॉप को, सुबह 4 बजे तक पता नहीं क्या करता रहता है इसमें, इसीलिए तुझे चश्मा लग गया 😂

-


9 MAY 2020 AT 21:29

अफसोस है कि सुन न सके वो कभी लेकिन,
मेरी शोर करती खामोशियों ने हमेशा उसे ही पुकारा हैं..

-


8 MAY 2020 AT 11:24

गलतफहमियों की आंधी में अक्सर कितनों का इश्क बिखर जाता है किसी सूखे पेड़ के पत्तों की तरह..

-


7 MAY 2020 AT 12:44

इस दुनिया में बोहोत कुछ वेवजह ही होता है, किसी का जिंदगी में चले आना, झगड़ना, नाराज होना और फिर बेवजह ही चले जाना..

-


6 MAY 2020 AT 22:08

बना हुआ है मौसम यादों का,
मई में बारिशें होती देखी हैं क्या..

-


Fetching Vaibhav Dwivedi Quotes