सीने से लगाए फिरते हैं यादों को तेरी,
मुझे जीने के लिए कुछ और नहीं चाहिए....— % &-
मेरा मन भी राधे है धन भी राधे है जो मैं मुस्कुराऊं इक भी पल तो... read more
नज़र यूही नही ढ़ढूती तुम्हे,😍
इन्हे भी सुकून की तलाश है...😘
.................. ❤️...................-
बड़ी देर लग गई तुझे समझ पानें में....
काश न समझते... तो बेहतर होता...😔💔-
बहुत उदास है कोई तेरे चुप हो जाने से,
हो सके तो बात कर किसी बहाने से...!-
उसे कैसे कह दें.... की वो मेरी हो जाए...
बेइंतेहा इश्क़ है उससे.... क्या उसे दिखाई नहीं पड़ता-
घरवालों ने कहा science ले Arts छोड़ दे
दोस्त ने कहा मेरी crush है उसे छोड़ दे
हमसफ़र ने कहा मुहब्बत के खातिर मुझे छोड़ दे
प्यार में धोखा मिला तो सलाह मिलीं प्यार करना छोड़ दे
शादी के बाद पत्नी ने कहा घर छोटा है नया लो पुराने छोड़ दे
अपनो को परेशानी या बताई अपनो ने कहा सोचना छोड़ दे
जब कभी थक हार के बस सुकून से रोना चाहा..,
जमाने ने कहा तु लडका है रोना छोड़ दे....-
प्रिय मित्रों आप लोगो से एक सवाल है ...👇👇
आप लोग बताइये किस किस को लगता है मेरी शादी हो चुकी है और मेरी असली आयु क्या है ..?
कृपया Comment करके जरूर बताये अनदेखा न करे 🙏🙏🙏
-
तुम्हारी यादें दस्तक दे रही है,
जुबां से बोल दूँ या तुम शायरी में समझ लोगे..!!-
तेरी यादें....
बहुत याद आते हो ……..”तुम”
दुआ करो मेरी याददाश्त चली जाये…!!!-