तारों की दुनिया में,
हम न जाने कहां खो गए।
एक चाँद की तलाश में निकले थे,
मगर तारों की चमक में न जाने कहां खो गए।।
-
• Chartered Accountant 😎
अधूरा था मैं पहले, पूरा अब हुआ हूँ।
बाकी रहा ना कुछ, जब से तुमसे मिला हूँ।-
ज़िंदगी है मेरी बदली
ना नींद आई और ना ही चैन
समय के साथ रात भी गुजर गई
सुबह हुई और एक नया दिन आया
और नई उम्मीद साथ है लाया।
-
We're goosiping about our manager at workplace
Le my manager: 👀👀-
ख्वाबों में तुझे देखे बिना रहा न जाए,
नींद मेरी पूरी हो जब हकीकत में तू नज़र आए।-
यूं ही तुमसे मिलना, मेरी क़िस्मत में तो नहीं।
जरूर तुमने ही मुझे, अपने लिए मांगा होगा।-
मेरे यादों के शहर में, तू हर घड़ी महफूज़ हैं।
मेरे दिल के अरमानों में, तू हर पल मौजूद हैं।-
यूं निगाहों से हमें टुकुर टुकुर ना देखा करो,
हम दिन भर आपके ही ख्यालों में खोए रहते हैं।-
ख्वाबों की रंगीन दुनिया में ,
एक हसीन ख़्वाब तुम्हारा हो,
देखे हम जिसे वो चेहरा तुम्हारा हो।
मेरा सपना पूरा हो या ना हो पर,
हर सपने में तुम और नज़राना तुम्हारा हो।-
आसान नहीं मोहब्बत में इज़हार करना
कश्मकश में है कि दिल की बात कहे तो कैसे।-