Vaibhav Agrawal   (Vaibhav Agrawal)
1.5k Followers · 108 Following

• Radhey Radhey ❤️
• Chartered Accountant 😎
Joined 20 March 2020


• Radhey Radhey ❤️
• Chartered Accountant 😎
Joined 20 March 2020
26 APR AT 17:41

तारों की दुनिया में,
हम न जाने कहां खो गए।
एक चाँद की तलाश में निकले थे,
मगर तारों की चमक में न जाने कहां खो गए।।

-


23 NOV 2024 AT 22:40

अधूरा था मैं पहले, पूरा अब हुआ हूँ।
बाकी रहा ना कुछ, जब से तुमसे मिला हूँ।

-


31 JUL 2024 AT 23:22

ज़िंदगी है मेरी बदली
ना नींद आई और ना ही चैन
समय के साथ रात भी गुजर गई
सुबह हुई और एक नया दिन आया
और नई उम्मीद साथ है लाया।

-


30 JUL 2024 AT 22:53

We're goosiping about our manager at workplace

Le my manager: 👀👀

-


29 JUL 2024 AT 23:46

ख्वाबों में तुझे देखे बिना रहा न जाए,
नींद मेरी पूरी हो जब हकीकत में तू नज़र आए।

-


28 JUL 2024 AT 18:30

यूं ही तुमसे मिलना, मेरी क़िस्मत में तो नहीं।
जरूर तुमने ही मुझे, अपने लिए मांगा होगा।

-


27 JUL 2024 AT 21:24

मेरे यादों के शहर में, तू हर घड़ी महफूज़ हैं।
मेरे दिल के अरमानों में, तू हर पल मौजूद हैं।

-


29 MAR 2024 AT 21:24

यूं निगाहों से हमें टुकुर टुकुर ना देखा करो,
हम दिन भर आपके ही ख्यालों में खोए रहते हैं।

-


25 MAR 2024 AT 18:59

ख्वाबों की रंगीन दुनिया में ,
एक हसीन ख़्वाब तुम्हारा हो,
देखे हम जिसे वो चेहरा तुम्हारा हो।

मेरा सपना पूरा हो या ना हो पर,
हर सपने में तुम और नज़राना तुम्हारा हो।

-


24 MAR 2024 AT 23:56

आसान नहीं मोहब्बत में इज़हार करना
कश्मकश में है कि दिल की बात कहे तो कैसे।

-


Fetching Vaibhav Agrawal Quotes