vageesh sharma  
8 Followers · 2 Following

Joined 22 February 2019


Joined 22 February 2019
28 SEP 2020 AT 14:59

दोष गैरो के हरदम जो देखा किए,
दोष अपना कभी भी निहारा नही,

-


9 SEP 2020 AT 12:47

याद रखिए,
कठिन निर्णय के आगे विरोध का अवरोध होता है

-


3 AUG 2020 AT 22:33

दुख के इस अनुभव ने पाठ मुझे बहुत सिखाए है,
रहना साथ दुश्मनों के ,दोस्तो ने हाथ छुड़ाए है

-


3 AUG 2020 AT 15:03

तुम बिन कुछ भी नहीं भाता है मां ,
ये त्यौहार वगैरह वगैरह....

-


3 AUG 2020 AT 14:59

बाहर से मजबूत हो रहा हूं अंदर से खुद को कमजोर करते करते

-


7 JUL 2020 AT 12:50

इस कदर नज़र में हूं,तेरे ए ख़ुदा
कि
एक क़दम भी बिन इम्तेहान के चलने नहीं देता

-


7 JUL 2020 AT 12:47

इस कदर नज़र में हूं तेरे ए खुदा,
कि
एक क़दम भी बिन इम्तेहान के चलने नहीं देता

-


16 MAY 2020 AT 21:28

मुश्किल ज़रूर है ,मगर ठहरा नहीं हूं मै
मंज़िल से कह दो,अभी पहुंचा नहीं हूं मै

-


22 APR 2020 AT 18:28

ख़ुदा की ज़ात पर हमको यकीन है वरना
दीए जलाकर हवाओं में कौन रखता है

-


18 APR 2020 AT 8:05

दो चार कदम पे तुम थे,
दो चार कदम पे हम थे ।
दो चार कदम ये लेकिन,
सौ मीलों से क्या कम थे।।

-


Fetching vageesh sharma Quotes