वास्तविकता   (वास्तविकता)
8 Followers · 3 Following

Joined 21 December 2020


Joined 21 December 2020

तुम्हे चाहना आसान है, किन्तु
तुम्हे चाहते रहना....
उतना ही कठिन ।।

-



यूं तो तमाम गली है मोहल्ले में
न जाने क्यों थम जाती है सांसे तेरी गली में।

-



इज़्ज़त तो खेल है व्यक्तित्व का,
नाम लंकाधिपति रखने से लंकेश की मर्यादा नही सिख जाओगे।।

-



हां छोड़ने का मन तुम पहले ही बना चुके थे
अरे, बहाना भी कोई ढंग का सोचलेते
तो यू इस क़दर तकलीफ़ न हुई होती हमे।।

-



मेरे किये बुरे कर्मो की सज़ा,
वो मेरा ना हो सका!
मेरे माँ-बाप के अच्छे कर्मो का नतीजा,
वो मेरा ना हो सका!

-



आँशु है इन आँखों मे, आज भी
टुकड़ो में बता है मेरा दिल, आज भी
तकलीफ है उन बातों की, आज भी
शर्मिंदा हु! अपने उस पसंद पर
-"हा आज भी"
कम्बख़त, भरोसा है मुझे उसपर, आज भी
और देख इंतेज़ार है इन आँखों को उसकी
"आज भी" !

-



गुम हु मैं तुझमे
और तुझे पता तक नही !

-



चलते चलते आगये हम मझधार पे,
ए ज़िन्दगी तूने मिलाया शानदार विचारधाराएं से !

-



इश्क़ किया था हमने भी
हम भी रातो को जागे थे,
था कोई जिसपे हम अपना सब कुछ हारे थे।।

-



बेचैन है, और रोते भी है
ख्वाब है, और नज़ारे भी है
वक़्त है, और कायम भी है
सवाल है, और जवाबबे भी है
तु नही है, और हम अब भी है।

-


Fetching वास्तविकता Quotes