नोटबंदी
कोरोना
थाली बजा ली
144 साल बाद कुंभ
अब war ही देखना रह गया था…-
Vaani Vedika
(वाणी vedika)
506 Followers · 20 Following
उसकी कृपा से बनते है मेरे सारे काम
ख़ुशियों की कमी नही शिव हो जिसके साथ।
ख़ुशियों की कमी नही शिव हो जिसके साथ।
Joined 21 October 2020
4 MAY AT 10:04
कलयुग के रिश्ते
पास रहने वाले आँखो में खटकते है
दूर वालो से रिश्ता अच्छा रखते है
-
3 APR AT 11:56
महफ़िल में मेरे दीवाने होकर जो नाचा करते थे
धीरे से कह गए ये महफ़िल का रिवाज़ है
पागलपन मत समझ लेना..-
3 APR AT 10:59
अंधे का सहारा छड़ी जब तक है
जब तक दिखाई नहीं देता
रोशनी आते ही आँखो की
छड़ी बेकार लगने लगती है …-
3 APR AT 10:58
क्या बेचने निकला फ़क़ीर तू बाज़ार में
सब कुछ गिरवी है मजबूरी के बाज़ार में…-
3 APR AT 9:35
ऐसे शब्द नहीं मेरे पास जो तेरी कमी
को बयान कर सके
बस हालत बता देते है
मेरी हक़ीक़त…-
3 APR AT 9:33
ना बोलो घर में तो लोग कहते है
माहौल अच्छा नहीं लगता
जरा सा हंस लो तो
लोग वजह पूछ लेते है …-
2 APR AT 23:15
मैं बेटी पाप की
आदत नहीं थी अकेले रहने की
आदत नहीं थी चुप रहने की
आदत नहीं थी अकेले रोने की
बोहोत जल्दी चले गए पापा
आप पर तो मेरा हक था…-