V S Heartless   (# V S heartless)
6 Followers · 13 Following

Joined 16 July 2020


Joined 16 July 2020
10 JAN 2022 AT 21:55

कुछ यादें
तकदीर में
लिखी होती है
जिसकी तस्वीर
केवल दिल में होती है

-


6 JAN 2022 AT 14:03

सफल इंसान वही है, जिसे टूटे को बनाना
और रूठे को मनाना आता है!

-


24 DEC 2021 AT 23:55

दर्द को दफ़न कर
उसने दर्द में भी
मुस्कुरा दिया,
इस लम्हे को उसने
सपना सा बना दिया,
और दोस्ती भी मोहब्बत से
कम नही होती
ये हमको सीखा दिया ।।


-


4 DEC 2021 AT 23:01

बातें मैं बहुत करता हूँ
मगर बहुत कम लोगो से..!

-


4 DEC 2021 AT 21:41

जिंदगी एक किताब है
जिसके कुछ पन्ने मुश्किल,कुछ पन्ने आसान है
जिसके शब्दों को गड़ने वाले भगवान है
उनके अर्थों को जो न समझे वो इंसान है
और जो समझ जाए वो इंसानों में महान है

-


28 NOV 2021 AT 14:55

कमाल करते हो,
है मोहब्बत
फिर भी इंकार करते हो।

-


23 NOV 2021 AT 23:57

आज भी हैं
तू नहीं है पास
लेकिन तेरी यादें
मेरे साथ आज भी हैं।

-


26 OCT 2021 AT 7:47

Where there is no value
for yourself,
it is useless to live there,
whether it is someone's home
or someone's heart.

-


12 OCT 2021 AT 0:01

कुछ हूँ या नही
ये तो नही पता
पर मेरी कहानी में
वो ही सब कुछ हैं

-


11 OCT 2021 AT 19:40

जब जरूरत थी तुम्हारी
तो तुमने छोड़ दिया मेरा साथ,
तब जाकर पता चला कि
कोई और था
तुम्हारी जिंदगी में खास..!!

-


Fetching V S Heartless Quotes