दोस्त उसे बनाओ जो दिल से सच्चा हो ,उसे नही जो दिखने मैं अच्छा हो,,
-
लक्ष्य सही होना चाहिए
काम तो दीमक भी दिन रात करती है
पर निर्माण नही विनाश करती है-
लोग कहते हैं बेटियों का कोई घर नहीं होता,
बेवकूफ है वो लोग, क्योंकि बेटियों के बिना कोई घर नहीं होता-
बेटी त्याग की मूरत है, तो बेटा संघर्ष की सूरत हैं,
कैसे कहूं महान किसी एक को ?
घर के आंगन को तो दोनो की जरूरत है
❤️❤️❤️
-
था मैं नीद में और मुझे इतना सजाया जा रहा था बड़े प्यार से मुझे नहलाया जा रहा था, ना जाने था वो कोन सा अजब खेल मेरे घर मैं बच्चों की तरह मुझे कंधे पर उठाया जा रहा था, था मेरे पास हर अपना उस बक्त फिर भी मैं हर किसी के मन से भुलाया जा रहा था, जो कभी देखते भी ना थे मोहब्बत की निगाहों से उनके दिल से भी मुझ पर प्यार लुटाया जा रहा था, मालूम नही क्यों हैरान था हर कोई मुझे सोते देख कर जोर जोर से रोकर मुझे जगाया जा रहा था, कांप उठी मेरी रूह वो मंजर देख कर जहां मुझे हमेशा के लिए सुलाया जा रहा था, मोहब्बत की इन्तहा थी जिन दिलो में मेरे लिए उन्हीं दिलों के हाथों आज मै जलाया जा रहा था,इस दुनिया में कोई किसी का हमदर्द नही होता लाश को शमशान में रखकर अपने लोग ही पूछते है ओर कितना वक्त लगेगा 😭😭😭😭😭
-
🌺🌼🌺🌼🌺🌼🌺🌼🌺🌼🌺🌼🌺
ज़िन्दगी में जो भी करना है
खुदा के भरोसे और अपने दम पर कीजिए,
लोगों के भरोसे पर नहीं क्योंकि,
लोग कंधो पर तब ही उठाते हैं
जब मिट्टी में मिलाना हो।
-
जितने आप अपने कामों को करने के लिए कठोर रहेंगे उतनी ही आपकी जिंदगी आसान होगी ।
और जितना अधिक आप अपने कामों को टालते जाएंगे उतनी जिंदगी कठोर होती चली जायेगी ।।
🇲𝗼𝘁𝗶𝘃𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻𝗮𝗹 🇹𝗵𝗼𝘂𝗴𝗵𝘁𝘀
─────────────────━❥-
ज़िन्दगी में
तोता नहीं बाज बनिये
क्योंकि
तोता बोलता बहुत है
लेकिन उड़ता बहुत कम है
जबकि
बाज़ शांत रहता है
लेकिन आसमान छूने की
ताकत रखता है
🇲𝗼𝘁𝗶𝘃𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻𝗮𝗹 🇹𝗵𝗼𝘂𝗴𝗵𝘁𝘀
─────────────────━❥-
कागज अपनी किस्मत से उड़ता है लेकिन पतंग अपनी काबिलियत से इसलिए किस्मत साथ दे या ना दे परंतु काबिलियत हमेशा साथ देती है
🇲𝗼𝘁𝗶𝘃𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻𝗮𝗹 🇹𝗵𝗼𝘂𝗴𝗵𝘁𝘀
─────────────────━❥-
सपना जितना बड़ा होगा उतनी बड़ी तकलीफें होगी
और जितनी बड़ी तकलीफें होगी उतनी बड़ी कामयाबी होगी
🇲𝗼𝘁𝗶𝘃𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻𝗮𝗹 🇹𝗵𝗼𝘂𝗴𝗵𝘁𝘀
─────────────────━❥-