जश्न कितना भी बड़ा क्यों न हो,
एक न एक दिन ख़त्म हो ही जाता है,
इसका मतलब ये बिल्कुल नही की
हम उसे अगली बार मनाना ही छोड़ दें...-
Üttïsh Äärýåñ
(Uttisharma)
198 Followers · 14 Following
🇮🇳
हिन्दुस्तानी न इससे कम न इससे ज़्यादा...
Shsssss... Someone Special Is Roaming On My Tim... read more
हिन्दुस्तानी न इससे कम न इससे ज़्यादा...
Shsssss... Someone Special Is Roaming On My Tim... read more
Joined 19 January 2018
9 MAY 2023 AT 13:18
8 MAY 2023 AT 19:21
सपनो मे भी
ज़िन्दगी की तरह मर्यादा होनी चाहिए,
ताकि
जब वो टूटे तो उसे देखने वाला टूट न जाए...-
8 MAY 2023 AT 19:03
उनके पास खोने के लिये
एक तरफ दुनियाँ का भरोसा
और एक तरफ मै था,
और
उन्होंने दुनियाँ का भरोसा जीता...-
6 MAY 2023 AT 0:54
तुम्हारे होने का एहसास
अकेलेपन मे भी खुशी लाता था- चेहरे पर,
तेरा न होना मुस्कुराना भुला गया...-
24 JUN 2021 AT 2:57
तुम समझते नही या हम समझा नही पा रहे है,
जो भी हो,
हम अपना क़िरदार तो बख़ूबी निभा रहे हैं...-