Uttam Pushkar  
24 Followers · 65 Following

Joined 21 January 2021


Joined 21 January 2021
6 DEC 2021 AT 13:21

में चला गया लेकिन तुम्हारे लिए एक मुक्मबल ज़बाब छोड़ कर गया हूं ,
कभी वक्त मिले तो पड़ लेना में तुम्हारे लिए भारत का संविधान छोड़ गया हूं।

-


30 NOV 2021 AT 10:06

बैठे हैं चैन से कहीं जाना तो हैं नहीं,
हम वे घरों का कहीं ढिकाना तो हैं नहीं।
वो जो हमें अजीज़ है कोन हैं कैसा क्यों पूछते हों,
हमें बताना तो हैं नहीं।
तुम भी हो बीते वक्त की मानिंद हुबहू,
तुमे भी याद आना है, आना तो हैं नहीं।

-


15 OCT 2021 AT 21:33


┄═❁ तय तारीख पे सूरत...
┄┅════❁ तेरी हर माह मिलती है.!!
┄═❁ कट कटाकर मुझे दफ्तर...
┄┅════❁ में जैसे तनख्वाह मिलती है.!!
┄═❁ अजब ही मर्ज़ ले आये...
┄┅════❁ मोहब्बत के शहर से हम...
┄═❁ न कोई हल निकलता है...
┄┅════❁ न कोई राह मिलती है.!!
┄═❁ कभी तू आके देखना...
┄┅════❁ मैं घर कैसे सजाती हूँ...
┄═❁ मुझे जब तेरे आने की...
┄┅════❁ कोई अफ़वाह मिलती है.!!

-


12 OCT 2021 AT 12:58

नवरात्र में वो और भी कमाल लगती हैं,
माथे पर टीका और सिर पर दुपट्टा लाल रखती हैं

-


10 OCT 2021 AT 17:55

कुछ हुआ शायद मेरे साथ,
उजड़ी उजड़ी सी मेरी हालत है,
दिल तो हैं मेरा मेरे ही पास,
धड़कन कहीं गायब हैं।

-


6 OCT 2021 AT 21:12

कोई सजा दू या सजा दूं उसे
वो शक्स जो मेरी नीद का कातिल हैं।

-


2 OCT 2021 AT 13:10

मानने का हुनर कमाल है मुझमें,
शायद इसीलिए वो बार बार रूठते।

-


2 OCT 2021 AT 13:03

दुःख तेरे पिछड़ जाने का नहीं,
बदल जाने का हैं।

-


16 FEB 2021 AT 21:37

तेरे मेरे प्यार की कहानी इस लिए अधूरी है,
कि तुम्हे इश्क़ जाहिर करना नहीं आता
और हमे इज़हार करना नहीं आता...💕💞

-


16 FEB 2021 AT 21:26

कोई और नहीं है जिसे मे प्यार करता हूं,
एक तुम ही तो हो जिसपर में हर बार मरता हूं,
मागते थे पहले बहुत कुछ खुदा से हम
तुम खुश रहो ये ही दुआ अब मे हर बार करता हूं।

-


Fetching Uttam Pushkar Quotes