हम कई काम छोड़ कर तुमसे मिलते हैं,
और तुम हमसे ना मिलने के बहाने ढूंढ़ते हो।-
लक्ष्य - दुनिया का दिल जीतना है
सिद्धांत - जियो और जीने दो
हम कई काम छोड़ कर तुमसे मिलते हैं,
और तुम हमसे ना मिलने के बहाने ढूंढ़ते हो।-
तुझे किसी ने रोका है क्या
दुनिया के लिए दिल में धोखा है क्या
क्यु ख़ुद से ही ऐसे रुक गया है तू
आगे तेरे पास कोई और मौक़ा है क्या-
हमें अपने दिल में बसा लो!
नहीं तो तेरे सायों में बस जायेंगे
तुम से हमेशा जुदा रहेंगे,
लेकिन तेरे साथ ही चलते जायेंगे।-
कुछ हालातों से गुज़र रहे हैं हम,
फिलहाल कोई दर्द का नाम ना लो,
दौड़े चला आता है।-
सहमा-सहमा हर लम्हा बीत रहा है,
कमबख्त कानों मे कोई इश्क़ कह गया है।-
पता नहीं क्या मुकम्मल होता है मोहब्बत में इन्हें,
हमे तो हमारे अच्छे होने की भी सज़ा मिली है।-
वो तारा छोड़ देता मोहब्बत का आसमान
जो यू टूट कर गिर जाना इतना आसान होता-
बर्फ़ की तरह जमा दो मोहब्बत को सीने में,
अब के बस धीरे धीरे पिघले तो अच्छा है।-