❤️...❤️
-
जन संचार विभाग
Dhanbad
"Significance of life is in ... read more
अब जो बच गए हैं कुछ "यार"
वो बन गए अब "रिश्तेदार"
हर कोई नहीं दे सकता पुराने दोस्तों जैसा "प्यार"
बुरे वक़्त में नहीं करते वो कभी "इनकार"
मजाक उड़ा कर कर देते हैं "तार-तार"
जिसके पास जितना है उतने से रहते "तैयार"
अब जो बच गए हैं कुछ "यार"
वो बन गए अब "रिश्तेदार"
-
तुम्हारी आँखों के आगे
ना जाने कौन सा पर्दा आ गया है,
कमबख्त
ना तो तुम्हें देखने देता है
ना तो मुझे देखने देता है।-
कहाँ तुम रैबीज कुमार के चेले,
कहाँ हम अर्णब गोस्वामी के फैन प्रिये।
अर्णब से इतना चिढ़ते काहे हो तुमलोग?
#dear_लिब्रल्स
-
it's all depends upon your situation,
how people react with you.
its very important to build your own position.-
काश उलझनों के भी station होते,
कम-से-कम थोड़ा आराम तो मिलता।
ये बिना रुके रेल-गाड़ी की तरह बढ़ रही है,
मानो जैसे बिन चालक कोई बोगी बिछड़ गया हो।।
-
जीवन बर्बाद होने को बेकरार है,
थाम रखा है हाथों से अभी,
हवाएं तेज आयी तो बेअसर हो जयेंगे।-
उसने कहा 3 तीन शब्दों में इज़हार करो,
मैंने कहा "इज़हार" छोड़ो
3 तीन शब्दों में "तकरार" करते हैं
"Just get lost"-
सिर्फ सवेंदनाओं से नहीं मिटता है दर्द जनाब,
AC में रहने वाले अपने बच्चों को सरहद पर कहाँ भेजते।
#CRPF
#पुलवामा_आतंकी_हमला
-
बुलाती हैं मगर जाने का नहीं कह कर,
खुद चले गयें राहत साहब।
आप सदा सदा के लिए हमारे दिलों में रहेंगें
🙏 ॐ शांति 🙏-