थोड़ा डूबा है फिर तेर कर दिखाएंगे ।
अभी दो मोके है पूरी जान लगाएंगे और फिर से जीत के दिखाएंगे ।।-
जब तुझे भूलने की सोचता हूं
फिर बस तुझे ही सोचता हूं।।
तू बाहर कहीं दिखती नहीं ,
तू फिर अंदर ही अंदर खोजता हूं।।
तुझसे इश्क़ इतना गहरा है कि
शब्द शब्द मै तुझे लिखता हूं।।
तू होती तो रोनक और होती,
खैर तन्हा भी में बहुत जचता हूं।।
दुनिया देख ख़ुदको बदला है,
रोना आता है तो खूब हस्ता हू।।
-
🌷🌸कलयुग 🌻🌼
कलियां फूलों के पर,
को कतरने लगे।
शेर बकरी के आगे,
सिहरने लगे।
कल आज की गोद में,
चाहे घुपना अगर।
घोर कलयुग है अब,
सारे डरने लगे।।।
-
अभिमान की ताकत फरिश्तो को भी शैतान बना देती है। लेकिन नम्रता भी कम शक्तिशाली नही है। वह साधारण इंसान को फ़रिश्ता बना देती है,..
-
“अच्छी किताबे, और अच्छे लोग तुरंत समाज में नहीं आते, उन्हें पढ़ना पड़ता है। ”
-
“यदि आप वही करते हैं, जो आप हमेशा से करते आये हैं तो आपको वही मिलेगा, जो हमेशा से मिलता आया है!!”
-
फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में; फर्क होता है किस्मत और लकीर में; अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना; कि कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में।
-
अच्छा दिल और अच्छा स्वभाव दोनो आवश्यक है, अच्छे दिल से कई रिश्ते बनेंगे और अच्छे स्वभाव से वो जीवन भर टिकेगे..
-
चाहो और मिल जाए वो है किस्मत,
चाहो पर इन्तजार से मिले वो है समय,
चाहो पर समझौते से मिले वो है जिन्दगी,
चाहो और इन्तजार से मिले
पर समझौते से नहीं वो है सफलता !!
-
Like crying wolf, if you keep looking for sympathy as a justification for your actions, you will someday be left standing alone when you really need help.
-