Utkarsh Singh Gaur  
664 Followers · 291 Following

Happiness & Sadness really doesn't matters • Every story is beautiful♥️
Joined 24 February 2020


Happiness & Sadness really doesn't matters • Every story is beautiful♥️
Joined 24 February 2020
10 AUG 2021 AT 0:34

दिखावे के इस दौर में कुछ करतब हम भी दिखलाएंगे
सांसे बचें या ना बचें ज़िंदा रहकर हम भी दिखलाएंगे
होगा नहीं एक हद के बाद कोई दिखावा मुझसे,
देना अचानक मेरे मकान में दस्तक तुम कभी,
हम तकिए से मुंह दबाए रोते नज़र आएंगे।

-


1 JUL 2021 AT 12:45

नाकामियों को भूल कर हौसलों को थाम कर,
इन कांटो पर कदम बढ़ा सर को ऊंचा तान कर।

-


16 AUG 2020 AT 1:19

रातों के ख़्वाब सी थी तुम,
कब दिन की सच्चाई बन गयी पता ही न चला।।

-


13 AUG 2020 AT 7:46

मेरा कल इतना खूबसूरत नहीं था
जितना मेरा आज खूबसूरत है,
मैं यह भी जानता हूँ कि मेरा आने वाला कल
मेरे आज से ज्यादा खूबसूरत होगा,
फिर पता नहीं फिक्र किस बात की है मुझे।।

-


5 AUG 2020 AT 19:40

तू मुक़दमे की तारीख़ सी,
मैं फाइलों में बंद पन्नो सा।

तू भेजी हुई कोर्ट की नोटिस सी,
मैं पेश किया हुआ सुबूत सा।

बन जा तू जज की क़लम,
और मैं बन जाऊं उससे लिखा एक फैसला।।

-


28 JUL 2020 AT 9:20

जुदाई का खौफ़ मुझे ऐसा आया
हर किसी को खुद से जुदा पाया।

साथ रह गयी अब तन्हा रातें..

जो करनी चाही तन्हाई से बातें
तो तन्हाई को भी खुद से जुदा पाया।।

-


25 JUL 2020 AT 19:05

तेरी मांगी हुई दुआ कभी उस रब से टकराए या ना टकराए,
तुझपर आने वाली हर मुश्किलों को पहले मुझसे टकराना होगा।

-


20 JUL 2020 AT 1:09

You left...


and that was all the unconsciousness I dealt with that night.

-


16 JUL 2020 AT 21:22

तन्हा था उन रातों में, तेरे ही सहारे की आस थी।

-


6 JUL 2020 AT 20:37

Happiness or Sadness really doesn't matters,
Every story is beautiful.❤

(read caption)

-


Fetching Utkarsh Singh Gaur Quotes