Utkarsh Singh "Ash"   (The Soul Wanderer)
2.8k Followers · 1.5k Following

read more
Joined 10 June 2020


read more
Joined 10 June 2020
6 OCT 2021 AT 21:46

शमा से कह दो गुलज़ार कर दे ये रास्ते,
कि कारवां भटक रहा है मंजिल को पाने के लिए,
वो आंखो का नूर छुप गया है कहीं अंधियारों में,
जो दिखाता है रास्ता उसके दिल तक जाने के लिए

-


17 JUN 2021 AT 22:52

मैं इश्क़ लिखूं अगर कभी, तुम अपना नाम समझ लेना,
मैं सीता लिखूं अगर तुम्हें, तुम मुझे राम समझ लेना,
बंसी सा मधुर, यमुना सा शीतल ये प्रेम तुम्हारा,
मैं राधा लिखूं अगर तुम्हें, तुम मुझे श्याम समझ लेना

-


7 JUN 2021 AT 13:28

सुबह की चाय पर आते आते,
भूल गए क्या हमारे घर का रास्ता,
किसी और की गली जाते जाते...

-


5 JUN 2021 AT 19:46

ना तलब है जाम की,
ना दोस्तों से ना मिल पाने की खीझ है,
कमबख्त वायरस नें घर में बंद कर रखा है,
पर दिल तो गंगा किनारे की चाय का मुरीद है

-


10 FEB 2021 AT 22:35

चुनौतियों के साथ जीना सीखा है,
मैं फूल भरे रस्तों का राही नहीं हूं,
अमिट छाप छोड़ने का इरादा है जग में,
मैं जो मिट सके वो स्याही नहीं हूं...

-


2 NOV 2021 AT 23:00

चीज़ों से मन नहीं भरा तो जिंदगी के भी दाम लगा दिए,
ये इंसान भी बड़ी कमाल की चीज है...

-


2 NOV 2021 AT 22:53

समाया है मेरे ख्यालों में कहीं ना कहीं,
कुछ सवालों के जवाब खोजता हूं जिसकी गलियों में,
जो खुद सवाल बन जाती है,
कुछ पल सुकून की तलाश करने भटकता हूं जिनमें,
वो भुलभुलैया बन नया बवाल बन जाती हैं,
ख़ैर सफ़र जारी है गुमराह मुसाफिर सा,
क्या पता नया रस्ता ही मिल जाए,
यूं ही कुछ दूर चलते चलते,
कश्तियों की मंज़िल हवा के हवाले....

-


6 OCT 2021 AT 22:12

हाथों में कमल, दिल में प्यार लिए बैठे है,
बेगैरतों की महफ़िल में लफ़्ज़ों का बाज़ार लिए बैठे हैं,
निकम्मे नालायक से कुछ ख्वाबों की बस्ती में रहते है,
दुनिया से बेखबर हम बस खुद की हस्ती में रहते हैं,
ख्यालों की दुनिया में एक अनदेखा ठिकाना है,
ना कोई चाहत है, ना किसी को पाना है,
एक आशिक़ी है, बस ख़्याल उसका कर लेते है,
सपना है या सच है ये सवाल खुद से कर लेते हैं
कब हुआ कैसे हुआ ये जवाब नहीं मिलता,
मेरी आंखों को तेरे अलावा कोई ख़्वाब नहीं मिलता,
गैर नशा करना चाहें तो शराब चाहिए,
हमें तो बस आपकी आंखों का शबाब चाहिए,
ख़ैर कितना लिखें तारीफ़ में कलम भी थक चुकी है,
तारीफें सुनते सुनते आप भी शायद पक चुकी हैं,
इस इश्क़ की दास्तां को यहीं आयाम देते है,
आज मेरी प्यार की गवाही हम दुनिया को सरेआम देते हैं।

-


6 OCT 2021 AT 12:47

Her stare brings the world to a halt,
Her Smile Brings A Blushing Silence,
The hearts tingles when she calls my name,
The Blood Pumped with a Sudden violence,

-


23 SEP 2021 AT 22:06

सब कुछ लुटा फकीर बन बैठे है तेरे इश्क़ का सौदा करते करते
खुद को बेच दे गर तेरी मोहब्बत का दाम महंगा पड़ जाए...

-


Fetching Utkarsh Singh "Ash" Quotes